scriptWhen the star of Venus rises, there will be a smog of Sawan from 20 | शुक्र का तारा उदित होने पर 20 से रहेगी सावों की धूम, जानें विवाह के शुभ मुहूर्त, | Patrika News

शुक्र का तारा उदित होने पर 20 से रहेगी सावों की धूम, जानें विवाह के शुभ मुहूर्त,

locationजोधपुरPublished: Nov 12, 2022 10:21:35 am

Submitted by:

Nandkishor Sharma


मळमास शुरू होने से पूर्व 12 दिन ही विवाह के शुभ मुहूर्त,

फिर 15 जनवरी 2023 तक करना होगा इंतजार

शुक्र का तारा उदित होने पर 20 से रहेगी सावों की धूम, जानें  विवाह के शुभ मुहूर्त,
शुक्र का तारा उदित होने पर 20 से रहेगी सावों की धूम, जानें विवाह के शुभ मुहूर्त,
जोधपुर. दो अक्टूबर से अस्त शुक्र का तारा 20 नवंबर को उदित होने पर वैवाहिक समारोहों की धूम मचेगी। शुक्र का तारा अस्त होने के चलते अभी शादियों के शुभ मुहूर्त नहीं है। हालांकि अबूझ सावे के रूप में मान्य देव उठनी एकादशी को सावों की धूम रही। लेकिन इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में कुल 12 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त बचे है। अगले माह 16 दिसंबर से मळमास शुरू हो जाएगा। इस दौरान शुभकार्य थम जाएंगे। नए साल 2023 में शादियों की शुरुआत 14 जनवरी मकर संक्रांति के बाद ही होगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.