जोधपुर।
फलोदी कस्बे में नागौर रोड पर कपड़े की दुकान में गोली मारकर पत्नी की हत्या से पहले आरोपी पति ने अपने ससुर को फोन लगाया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया था। गुस्से में वो पत्नी की दुकान पर पहुंच गया था, जहां उसने पत्नी (ANNI Vishnoi) को साथ चलने का आग्रह किया था, लेकिन पत्नी ने इनकार कर दिया था। इससे वह इतना आग बबूला हो गया था कि पत्नी को गोली मार दी थी। फलोदी थाना पुलिस की गिरफ्त में आए पति ने पूछताछ में यह खुलासा किया। (Murder of ANNI Vishnoi)
थानाधिकारी भंवरसिंह जाखड़ ने बताया कि प्रकरण में बीकानेर में बज्जू थानान्तर्गत नगरासर गांव निवासी महीराम पुत्र गोपीराम बिश्नोई को कानसिंह की सिड गांव से गिरफ्तार किया गया था। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया गया। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद की गई है। वह यह हथियार किससे लेकर आया था इस बारे में पूछताछ की जा रही है। वह गांव में किराणा दुकान चलाता है।
आरोपी महीराम और खारा गांव निवासी अनामिता बिश्नोई के बीच 12-13 साल पहले शादी हुई थी। दो बेटे भी हैं। आपसी मनमुटाव के चलते पांच साल से अनामिका पति व ससुराल वालों से अलग रहने लग गई थी। वह खारा गांव में पीहर रहने लगी थी। पिता ने फलोदी में नागौर रोड पर किराए की दुकान में कपड़े की दुकान शुरू करवाई थी। तब अनामिका फलोदी में रहने लग गई थी। वह सोशल मीडिया इन्फ्लूअंसर थी। इंस्टाग्राम पर एक लाख पांच हजार से अधिक फोलाअर हैं। सोशल मीडिया पर रील अपलोड करती थी। उसकी दिनोंदिन लोकप्रियता बढ़ती जा रही थी। उसके फोलाअर्स भी बढ़ रहे थे। यह पति को अखर रहा था। इससे वह पत्नी पर संदेह करने लग गया था।
पत्नी ने सही बात तक नहीं की
आरोपी महीराम अपनी पत्नी अनामिका को साथ रखना चाहता था। इसलिए वह रविवार सुबह फलोदी में पत्नी के घर गया था, जहां दोनों बेटे मिले थे। पत्नी दुकान जा चुकी थी। वह दुकान पहुंच गया था, जहां पत्नी से साथ चलने का आग्रह किया था, लेकिन पत्नी अनामिका ने साथ इनकार कर दिया था। उसने सीधे मुंह पति से बात भी नहीं की थी। इससे वह आग बबूला हो गया था। उसने पिस्तौल निकालकर पत्नी को गोली मार दी थी।
ससुराल फोन किया तो पत्नी-बेटों के गायब होने का पता लगा
पुलिस का कहना है कि दोपहर 12.30 बजे कंवरलाल का शव ट्रैक पर मिला था। रेलवकर्मी शव मथानिया रेलवे स्टेशन लाए, जहां से पुलिस व मृतक के घरवालों को सूचना दी गई। वे स्टेशन पहुंचे। घरवालों ने अंतिम संस्कार में पत्नी व बेटों को बुलाने के लिए मृतक के ससुराल वालों को कॉल किया। तब पता लगा कि पूनम व दोनों बेटे वहां नहीं पहुंचे हैं। इसका पता लगते ही पुलिस व परिजन आशंकित हो गए। उन्होंने तलाश शुरू की तो मृतक के जूते, जैकेट व मोबाइल रेलवे ट्रैक से दो किमी दूर नहर के किनारे मिले। नहर में तलाश करवाई गई। देर शाम छोटे पुत्र का शव मिल गया। फिर रात नौ बजे पत्नी व दस बजे बड़े बेटे के शव मिले।
पति-पत्नी में मनमुटाव की आशंका
मृतक कंवरलाल कमठा मजदूरी करता था। बाड़मेर में उसका ससुरला है। रेलवे ट्रैक के पास उसकी मोटरसाइकिल खड़ी मिली थी।पत्नी व दोनों बेटों को नहर में कूदाने के बाद उसने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण पता नहीं लगा है। पुलिस को अंदेशा है कि पति-पत्नी में मनमुटाव की वजह से उसने ऐसा किया होगा।