महिला ने छात्र पर हमला कर मोटरसाइकिल लूटी
- महिला सहित तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज

जोधपुर.
प्रतापनगर थानान्तर्गत हुड़को क्वार्टर चौराहे के पास एसयूवी सवार महिला व दो युवकों ने बैस बॉल के बैट व डण्डों से एक युवक पर हमला कर मोटरसाइकिल लूट ली।
पुलिस के अनुसार सूरसगर में हिंगलाजनगर निवासी महिपालसिंह पुत्र नारायणसिंह चारण सूरतगढ़ में रीट की तैयारी कर रहा है। गत दिनों वह परिवार वालों से मिलने के लिए जोधपुर आया था। इस बीच, २३ जनवरी की रात अज्ञात नम्बर से कॉल कर डैनी चौधरी ने उसे हुड़को क्षेत्र बुलाया। इस पर महिपाल सात दिन पहले खरीदी मोटरसाइकिल लेकर हुड़को क्वार्टर चौराहा पहुंचा, जहां उसे कोई नहीं मिला तो वह मोटरसाइकिल लेकर जाने लगा। इतने में एसयूवी ने उसका रास्ता रोका और उसमें से एक महिला व दो युवक नीचे उतरे। तीनों ने उस पर बैस बॉल बैट व डण्डों से हमला कर दिया। एक युवक उसकी मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। जबकि दूसरा युवक व महिला एसयूवी में गायब हो गए। महिपालसिंह की तरफ से चांदपोल टैम्पो स्टैण्ड निवासी हरखू चौधरी पत्नी जोगेन्द्र व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज