ट्रेन के एसी कोच में महिला का हैण्ड बैग चुराया
जोधपुरPublished: Aug 26, 2023 12:21:23 am
- युवक को पकड़ा, पर्स, मोबाइल, रुपए व चार्जर बरामद


ट्रेन के एसी कोच में महिला का हैण्ड बैग चुराया
जोधपुर।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में महिला यात्री का हैण्ड बैग चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया।
थानाधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि सोजती गेट के अंदर निवासी गोमती देवी खण्डेलवाल गत 10 अगस्त को सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रही थी। इस दौरान किसी ने हैण्ड बैग चुरा लिया। जिसमें कीमती मोबाइल, सात हजार रुपए, मोबाइल चार्जर, दवाई, चश्मा आदि थे। महिला व उसके साथी परिजन ने हैण्ड बैग नहीं पाया तो कोच में तलाश की, लेकिन कहीं बैग नहीं मिला। ट्रेन के जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी थाने पहुंचे और चोरी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच शुरू की। मोबाइल नम्बर के आधार पर तलाश के बाद कबीर नगर में भील बस्ती निवासी सोहिल पुत्र मकसूद पठान को गिरफ्तार किया गया। उससे चोरी का पर्स व अन्य सामान बरामद किया गया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।