
railway passengers को स्टेशन पर उपलब्ध होगा वुडन मेटल हैण्डीक्राफ्ट
जोधपुर।
रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोस अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान जोधपुर रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत जोधपुर के विश्व प्रसिद्ध वुडन मेटल हेंडीक्राफ्ट कियोस्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की बजट भाषण की घोषणा के अनुरूप एक स्टेशन एक उत्पाद की अवधारणा को और अधिक लोकप्रिय बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विशेषकर रेलवे छोटे उत्पादकों ,किसानों और लघु उद्यमियों के लिए कुशल लॉजिस्टिक विकसित करेगा।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि यह कियोस्क 15 दिनों के लिए लगाई गई है तथा बाद में रेल मंत्रालय की नीति के अनुरूप इस क्षेत्र में काम किया जाएगा।
-
क्या है कियोस्क पर
स्टेशन पर सियाग एन्ड आर्ट एंड क्राफ्ट की ओर से लगाए गए कियोस्क संचालक हस्तशिल्पी चंपालाल चौधरी के अनुसार कियोस्क पर प्रिंटेड ज्वैलरी सैट, आयरन पॉट, आयरन खरबूजा पॉट,वुडन पॉट विथ एंटीक लुक, आयरन शीट प्रिंटेड गणेश आदि आयटम 150 रुपए से 10 हजार रुपए कीमत के उत्पाद उपलब्ध है।
--------------------------------
350 ने की बिना टिकट यात्रा, डेढ़ लाख से भी ज्यादा वसूले
जोधपुर।
जोधपुर मंडल पर चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के तहत एक ही दिन में 350 बिना टिकट यात्री पकड़े गए। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि मंडल की विभिन्न ट्रेनों में टिकट चेकिंग स्टाफ की ओर से औचक टिकट जांच की गई। जिसमें 329 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाए गए, जिनसे 81525 रुपए किराया व 83750 रुपये जुर्माना सहित 165275 रुपए वसूल किए गए। इसी प्रकार उच्च श्रेणी में यात्रा करने पर 6 यात्रियों से 2980 और गंदगी फैलाते पाए जाने पर 12 यात्रियों से 1300 रुपए वसूल किए गए। मंडल पर कुल 347 मामलों से 169555 रुपए का राजस्व अर्जित किया गया।
Published on:
10 Apr 2022 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
