scriptजोधपुर के आयुर्वेद विवि में विश्वस्तरीय पंचकर्म केंद्र, पंचकर्म हट्स बनेगी | World class Panchakarma Center will be in Ayurveda University Jodhpur | Patrika News

जोधपुर के आयुर्वेद विवि में विश्वस्तरीय पंचकर्म केंद्र, पंचकर्म हट्स बनेगी

locationजोधपुरPublished: Feb 24, 2021 06:55:00 pm

– 6 जिलों में नए आयुर्वेद कॉलेज, 8 जिलों में नए प्राकृतिक चिकित्सा एवं योगा कॉलेज

जोधपुर के आयुर्वेद विवि में विश्वस्तरीय पंचकर्म केंद्र, पंचकर्म हट्स बनेगी

जोधपुर के आयुर्वेद विवि में विश्वस्तरीय पंचकर्म केंद्र, पंचकर्म हट्स बनेगी

जोधपुर. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में पंचकर्म का इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर के पंचकर्म मापदण्ड होने पर जोधपुर पर्यटन वेलनैस सेंटर के रूप में भी विकसित हो सकेगा। इसके लिए दस करोड़ का बजट प्रस्तावित है।
वर्तमान में आयुर्वेद विवि में अस्पताल के साथ ही पंचकर्म केंद्र संचालित हो रहा है। इंटरनेशनल सेंटर बनने से एनएबीएच का प्रमाण पत्र मिलेगा, जिससे जोधपुर आने वाले विदेशी पर्यटक पंचकर्म चिकित्सा का लाभ उठा पाएंगे। विश्वस्तरीय केंद्र के लिए यहां उपलब्ध सेवा, आधारभूत संरचना, पंचकर्म प्रक्रिया, कार्मिक सहित अन्य स्टैंडर्ड फॉलो किए जाएंगे।
10 करोड़ की ड्रग टेस्टिंग लेबोरेट्री
राज्य सरकार ने बजट में आयुर्वेद विश्वविद्यालय में 10 करोड़ रुपए की लागत से ड्रग टेस्टिंग लेबोरेट्री खोलने की भी मंजूरी दे दी है। वर्तमान में यहां संचालित फार्मेसी में केवल अस्पताल स्तर की जांच होती है। इसके बाद औषधि निर्माता कम्पनियां भी अपनी दवाइयों की जांच यहां करा सकेंगी।
जोधपुर में एक प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय
बजट में अजमेर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर और सीकर में छह नए आयुर्वेद महाविद्यालय बनाने की घोषणा की गई। जोधपुर सहित अजमेर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, जयपुर व सीकर में आठ नए प्राकृतिक चिकित्सा एवं योगा के महाविद्यालय बनाने की घोषणा की गई। सभी महाविद्यालय जोधपुर आयुर्वेद विवि से सम्बद्ध होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो