7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Marwar Mahotsav 2024: बिखरे राजस्थान के रंग, जोधपुर में हुआ विश्व विख्यात मारवाड़ फेस्टिवल का आगाज

Marwar Mahotsav 2024: 17 अक्टूबर को फेस्टिवल ओसियां में आयोजित किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता, पतंगबाजी व पतंग प्रदर्शनी, फूड एंड क्राट प्रदर्शनी, कैमल सफारी, सांस्कृतिक संध्या और अंत में आतिशबाजी की जाएगी।

2 min read
Google source verification
Marwar Mahotsav 2024

Marwar Mahotsav 2024: सूर्यनगरी में मारवाड़ समारोह के दौरान बुधवार को अलग-अलग राज्यों की लोक संस्कृति के रंग बिखरे। दरअसल जोधपुर शहर में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से दो दिवसीय मारवाड़ फेस्टिवल 16 अक्टूबर से शुरू हुआ।

फेस्टिवल में विभिन्न प्रतियोगिताओं और प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल में शहर के आर्टिस्ट को अपनी कला प्रदर्शन का मौका मिलने से उन्हें भी अलग पहचान मिलेगी। साथ ही फेस्टिवल के माध्यम से देश-विदेश से आने वाले पर्यटक शहर की संस्कृति और कल्चर को समझ सकेंगे।

सूर्य आराधना से शुभारंभ

फेस्टिवल का शुभारंभ सुबह 6 बजे मेहरानगढ़ फोर्ट के पार्किंग स्थल से सूर्य आराधना से हुआ। इसके पश्चात हेरिटेज वॉक, शोभायात्रा, कैमल टेटू शो (सीमा सुरक्षा बल द्वारा), सैन्य हथियार प्रदर्शनी (सीमा सुरक्षा बल द्वारा), पतंगबाजी एवं पतंग प्रदर्शनी, हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

वहीं उम्मेद राजकीय स्टेडियम में मूंछ प्रतियोगिता, साफा बांध प्रतियोगिता, रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता, मटकी दौड़ प्रतियोगिता, मारवाड़ श्री प्रतियोगिता, मिस मारवाड़ प्रतियोगिता सहित कार्यक्रम हुए।

पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक डॉ. सरिता ने बताया कि मारवाड़ फेस्टिवल में देश विदेश से आने वाले पर्यटक और आमजन के सहयोग से हमारी सभ्यता और संस्कृति का प्रचार हो सकेगा। साथ ही शहर में इस तरह के फेस्टिवल आयोजित होने से नाइट टूरिज्म को भी नई दिशा मिलने की उम्मीद है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं 17 अक्टूबर को फेस्टिवल ओसियां में आयोजित किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता, पतंगबाजी व पतंग प्रदर्शनी, फूड एंड क्राट प्रदर्शनी, कैमल सफारी, सांस्कृतिक संध्या और अंत में आतिशबाजी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- B.Ed Fees Refund: बीएड में प्रवेश के 30 दिन तक कॉलेज छोड़ने पर छात्रों को वापस मिलेगी फीस