30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: जोधपुर जोन के यशस्वी सरपंचों का सम्मान आज

Rajasthan News: देश का नंबर 1 सीमेंट अल्ट्राटेक और राजस्थान पत्रिका की अनूठी पहल यशस्वी सरपंच अभियान में चयनित सरपंचों का सम्मान बुधवार को जोधपुर में होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
yashasvi_sarpanch_abhiyaan.jpg

Rajasthan News: देश का नंबर 1 सीमेंट अल्ट्राटेक और राजस्थान पत्रिका की अनूठी पहल यशस्वी सरपंच अभियान में चयनित सरपंचों का सम्मान बुधवार को जोधपुर में होगा। अल्ट्राटेक यशस्वी सरपंच के लिए जोन स्तर पर सर्वश्रेष्ठ सरपंचों को चुनने की प्रकिया तीन सदस्यीय ज्यूरी ने पूरी की। ‘गांव बनेगा तो देश बढ़ेगा’ ध्येय को ध्यान में रखते हुए आवेदनों की छंटनी कर श्रेष्ठ सरपंचों का चयन किया गया। जोधपुर जोन में 1400 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

यशस्वी सरपंच कार्यक्रम के तहत अल्ट्राटेक और राजस्थान पत्रिका ने विकास कार्यों से गांव को नई पहचान देने वाले सरपंचों को मंच प्रदान किया है। अल्ट्राटेक अपनी गुणवत्ता, विशेषज्ञता और राजस्थान पत्रिका अपनी निष्पक्षता एवं भरोसे के साथ राज्य के सर्वश्रेष्ठ सरपंचों का चयन कर उन्हें सम्मानित कर रहा है। गांव का सरपंच ही अपने बुलंद हौसलों और दूरदर्शिता से विकास की मजबूत नींव रखता है। इनके कई विकास कार्यों को मॉडल के तौर पर देशभर में भी अपनाया जा सकता है।

पूरे जोन के सरपंच होंगे सम्मानित
जोधपुर के अलावा, फलोदी, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, पाली, जालोर, सिरोही व सांचौर के सरपंच सम्मानित होंगे। इन सरपंचों ने स्कूल, सामुदायिक केंद्र शौचालय, लाइब्रेरी, कंम्प्यूटर सेंटर, पार्क, ओपन जिम और खेल मैदान में कई नवाचार किया है। पूरे जोन से आए आवेदनों में से चयनित लोगों को जोधपुर में सम्मान दिया जाएगा। यहां ग्रामीण विकास की समझ रखने वाले एक्सपर्ट के साथ पैनल डिस्क्शन भी होगा।

यह भी पढ़ें- भाजपा का चारों केन्द्रीय मंत्रियों की सीट पर फोकस, राजस्थान में गरजेंगे पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ

Story Loader