आप काम मांगते थक जाओगे, मैं देते नहीं थकूंगा: गहलोत
मुख्यमंत्री गहलोत की लोहावट व सालावास में धन्यवाद सभा
पीएम मोदी व भाजपाध्यक्ष शाह को घेरा, बोले- देश पर दो लोग ही राज कर रहे, बाकी मंत्रियों को कोई नहीं जानता
- लोहावट में की लिफ्ट केनाल के तीसरे फेज का कार्य शीघ्र शुरू करने की घोषणा
-लाइव रिपोर्ट-
जोधपुर.लोहावट. अपने गृह जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीसरे दिन शनिवार को लोहावट और लूणी विधानसभा क्षेत्र के सालावास में धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को घेरा। बोले- देश में केवल दो लोग पीएम मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राज कर रहे हैं। बाकी उनके मंत्रियों को कोई नहीं जानता।
गहलोत ने कहा कि मोदी के राज में देश में लोकतंत्र खतरे में है। इस बार मोदी चुनाव जीत गए तो फिर चुनाव होने ही नहीं देंगे। फिर चुनाव होंगे या नहीं, कुछ कह नहीं सकते। कांग्रेस ने सदैव महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गों का सम्मान किया, लेकिन भाजपा में लालकृष्ण आडवानी व मुरली मनोहर जोशी जैसे नेता घर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे वादे कर केन्द्र में आई। लोहावट में गहलोत मंच पर बैठे मंत्री व विधायकों की ओर इशारा करते हुए बोले-विश्वास दिलाता हूं कि आप काम मांगते थक जाओगे, मैं काम देते नहीं थकूंगा। उन्होंने लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई की पेयजल योजना की मांग पर जिले में लिफ्ट केनाल के तृतीय फेज का कार्य शीघ्र शुरू करने की घोषणा की।
पिछली वसुंधरा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार वित्तीय संकट खड़ा करके गई है। पिछली सरकार ने 50 हजार रुपए के किसानों के जो ऋण माफ किए उसमें 8 हजार करोड़ खर्च करने थे। लेकिन सिर्फ 2 हजार करोड बांटे, 6 हजार करोड़ का भार हमारी सरकार पर छोडकऱ गई।
---
सभा में लगे वैभव के नारे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लोहावट में सभास्थल पर पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों ने वैभव गहलोत के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहीं सभा में संबोधन के दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि जनता चाहती है कि वैभव गहलोत भी सक्रिय राजनीति में आए। गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी को एक-एक सीट जीताकर देनी है। टिकट का फैसला दिल्ली में होगा।
---
ये काम गिनाए
-किडनी व कैंसर की महंगी दवाइयां भी अब निशुल्क दवा योजना में शामिल की जा रही हैं।
- किसानों के कर्जे माफ हुए हैं। पीएम मोदी किसानों को छह हजार और हम 12 हजार रुपए दे रहे हैं।
- नौजवानों को छोटी औद्योगिक इकाइयां खोलने के लिए सरकार से कोई अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी।
- 11 लाख किसानों को मिलेगी पेंशन, डेढ़ करोड पानी के बिल होंगे माफ
- बेरोजगारों को भत्ता दिया जा रहा है।
- आगामी जून तक 1 लाख किसानों को कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज