10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Jodhpur Crime: जोधपुर में युवक ने नई रस्सी खरीदी, फिर रोडवेज बस स्टैंड के स्नानघर में लगाई फांसी

एएसआइ दिलीप सिंह ने बताया कि मृतक की मां नहीं है। उसकी शादी भी नहीं हो रखी थी। वह शहर में अकेला ही रहता था। एक साल से वह घर नहीं गया था।

raika bagh bus stand jodhpur
राईकाबाग बस स्टैंड। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जोधपुर के राईकाबाग स्थित रोडवेज बस स्टैण्ड के पिछले हिस्से में सुलभ कॉम्प्लेक्स के स्नानघर में रविवार एक युवक ने रस्सी से फंदा लगा लिया। आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया है, लेकिन वह करीब एक साल से गांव नहीं गया था और अकेला ही रहता था।

उदयमंदिर थाना पुलिस ने बताया कि पीपाड़ शहर निवासी योगेश माली (30) दोपहर में बस स्टैण्ड के पीछे सुलभ कॉम्प्लेक्स पहुंचा, जहां उसने काउंटर पर नहाने व कपड़े धोने के लिए स्नानघर की आवश्यकता जताई। उसने नहाने व कपड़े धोने में समय अधिक लगने की वजह से काउंटर पर दस की जगह तीस रुपए दिए और अधिक समय मांगा।

सुलभ कॉम्प्लेक्सकर्मी को हुआ संदेह

फिर वह स्नानघर में चला गया। काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो सुलभ कॉम्प्लेक्सकर्मी को संदेह हुआ। उसने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर उसने ऊपर बने कांच से अंदर देखा तो योगेश फंदे पर लटक रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा। फंदे पर लटक रहे योगेश की मृत्यु हो चुकी थी।

यह वीडियो भी देखें

जांच के बाद शव नीचे उतारा गया। महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया। पुलिस का कहना है कि उसने स्नानघर का दरवाजा अंदर से बंद कर नल चालू कर दिया था। आत्महत्या में प्रयुक्त रस्सी नई थी। जो संभवत: वह खरीदकर लाया था।

पहचान के लिए जेब में आधार कार्ड रखा

एएसआइ दिलीप सिंह ने बताया कि मृतक की मां नहीं है। उसकी शादी भी नहीं हो रखी थी। वह शहर में अकेला ही रहता था। एक साल से वह घर नहीं गया था। उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। शिनाख्त में परेशानी न हो, इसलिए उसने कमीज की जेब में आधार कार्ड रखा था।

यह भी पढ़ें- तस्करों का खास था चिमाराम, इसकी लगती थी बोली, 5 बार कर चुका फायरिंग, पुलिस ने ‘तस्कर’ बन पकड़ा