
पत्रिका फोटो
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर ग्रामीण जिले के भोपालगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के हिंगोली गांव निवासी एक ट्रक चालक की झारखंड की राजधानी रांची के पास खूंटी जिले में अज्ञात लोगों ने सिर काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से ही मृतक का सिर वहां की पुलिस को अभी तक भी नहीं मिल पाया है।
यहां से पहुंचे परिजनों को वहां की पुलिस ने मृतक का धड़ सुपुर्द कर दिया है। भोपालगढ़ थाना क्षेत्र के हिंगोली गांव निवासी पुखराज सोऊ (35) पुत्र हीराराम बिश्नोई पेशे से ट्रक चालक है और गत 25 फरवरी को वह कोयला लाने के लिए 27 लाख रुपए व अपना ट्रक लेकर झारखंड की राजधानी रांची के पास स्थित खूंटी जिले में गया था।
यह वीडियो भी देखें
वहां पहुंचने के बाद 27 फरवरी की शाम को ट्रक चालक पुखराज की अंतिम बार अपने भाई महिपाल से फोन पर बात हुई थी। उसने बताया कि वह खूंटी जिले के तबारक नामक युवक से मिला था और वह ही उसे लक्ष्मण व राज नामक युवकों के घर लेकर गया एवं वहीं पर रुकवाया था। इसके बाद 28 फरवरी को पुखराज का सिर कटा हुआ शव खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र के कुजराम चुकरुमोड़ मुख्य सड़क पर मोड़ के पास मिला था।
Published on:
03 Mar 2025 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
