5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ट्रैक पर युवक को लूटा, दो गिरफ्तार

रेलवे ट्रैक पर युवक को लूटा, दो गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
रेलवे ट्रैक पर युवक को लूटा, दो गिरफ्तार

रेलवे ट्रैक पर युवक को लूटा, दो गिरफ्तार

जोधपुर.
रिक्तिया भैरूजी चौराहा के पास खतरनाक पुल की रेलवे लाइन पर पैदल युवक से मारपीट कर लूटपाट की गई। जीआरपी ने रविवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर मोबाइल व सोने की अंगूठी बरामद की।
जीआरपी थानाधिकारी किशनसिंह चारण ने बताया कि दिनेश शर्मा गत 12 मार्च को खतरनाक पुल के ऊपर रेलवे ट्रैक से पैदल ही सोजती गेट की तरफ जा रहा था। रास्ते में रेलवे ट्रैक पर बैठे तीन युवकों ने उसे चाकू दिखाकर डराया धमकाया था और नीचे गिराकर मारपीट की थी। आरोपियों ने उससे मोबाइल, रुपए व हाथ में पहनी 12 तोला सोने की अंगूठी लूट ली थी। जीआरपी ने लूट का मामला दर्ज कर संदिग्धों से पड़ताल की और एसआइ धीरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल राजेन्द्र मीणा, मोहनलाल, रिडमलसिंह व खेमाराम ने रविवार को इमरान व सोहिल उर्फ सम्मोहन को बापर्दा गिरफ्तार किया।
इन्हें कोर्ट में पेश करने पर एक दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। आरोपियों से एक मोबाइल, सोने की अंगूठी और वारदात में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा व नुकीला लोहे का सरिया बरामद किया गया।