22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यू-ट्यूब पर राजपुताना को रिच कर रहे रिची बन्ना, राजस्थानी परंपरा को दे रहे बढ़ावा

१० लाख से अधिक व्यूज के इस चैनल पर राजस्थानी परंपरा को दे रहे बढ़ावा

2 min read
Google source verification
rajasthani singers on youtube

youtuber, richi banna, youtube videos, rajasthan talent, youtube singer richi banna, jodhpur

जोधपुर . बॉलीवुड की मेगा बजट मूवी पद्मावती को लेकर राजस्थान और गुजरात सहित महाराष्ट्र में भी बवाल मच रहा है। राज्य के इतिहास और परंपरा की प्रस्तुति को लेकर चल रहे हंगामे के बीच मुंबई में रहकर राजस्थान के युवा अपने स्तर पर यहां की संस्कृति, परंपरा और राजपूती परिवेश को नए और अनूठे कलेवर में पेश कर रहे हैं। इन दिनों यू-ट्यूब पर रिची बन्ना चैनल के वीडियोज खासे पंसद किए जा रहे हैं। मूलत: पाली के बोया रहवासी रिछपाल सिंह राणावत के नाम पर चल रहे इस चैनल की ओर से दस से अधिक गाने रिलीज किए जा चुके हैं। चैनल के वीडियोज को करीब दस लाख व्यूज मिल चुके हैं। करीब सत्ताइस हजार सब्सक्राइबर्स के साथ बीस हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं।

जोधपुर में निजी कार्य से आए रिची बन्ना से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके मित्र व साथ नजर आने वाले आदित्य व्यास राजपुरोहित को क्रिएटिव वीडियोज बनाने का शौक था। उन्होंने रिछपाल सिंह के साथ गाना बनाने की सोची और पहला गीत जय राजपुताना एक निजी कंपनी के साथ लॉन्च किया। पहले ही गाने में सकारात्मक प्रतिक्रियाएं और प्रोत्साहन मिलने पर इन लोगों ने स्वयं का चैनल बनाया। २०१२ में सक्रिय होने के बाद दस-पंद्रह लोगों की टीम आज बढ़कर हजारों में हो गई है। टीम राजस्थान सहित महाराष्ट्र आदि के विभिन्न एेतिहासिक व रमणीय स्थलों को इसमें प्रदर्शित कर रही है।

पंजाबी गानों की भीड़ में राजस्थान की दस्तक

पेशे से बिजनेसमैन पिता रघुवीर सिंह राणावत के मुंबई में बस जाने के कारण रिछपाल का जन्म और शिक्षा मायानगरी में ही हुई। उच्च शिक्षा के सिलसिले में लंदन जाने पर उन्हें 'रिची' नाम मिला और अपनी जड़ों से जुड़े रहने पर वे 'बन्ना' बने रहे। रिछपाल सिंह ने बताया कि बॉलीवुड सहित ऑडियो सॉन्ग्स में पंजाबी और हरियाणवी गीतों की भरमार है, लेकिन राजस्थानी परंपरा को दिखाने वाले बहुत कम हैं। इस वजह से उन्होंने राजस्थान और राजपूती संस्कृति को पेश करने की ठानी।

इतिहास से छेड़छाड़ असहनीय


म्यूजिक वीडियोज में ही अपनी पहचान अधिक मजबूत करने की सोच रखने वाले रिछपाल का मानना हैं कि युवाओं को अपने राज्य की भाषा, बोलियों और संस्कृति के संरक्षण में योगदान देना चाहिए। राज्य को अधिकाधिक बढ़ावा देने के लिए सरकार को राजस्थानी फिल्मों को सब्सिडी देनी चाहिए। भाषा को स्कूली पाठ्यक्रम में इसे जोड़ा जाए। फिल्म पद्मावती पर मच रहे बवाल पर उन्होंने कहा कि राजपूती इतिहास समृद्ध है। उसके साथ बेवजह की छेड़छाड़ किसी के लिए भी असहनीय होगी।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग