मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह का कार्यक्रम नगर के सरदार पटेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह होंगे। मतलब इस बिना मुहूर्त वाली शादी के साक्षी स्वयं मुख्यमंत्री होंगे। इनके अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, सांसद अभिषेक सिंह, संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी भी शामिल होंगे।