केंद्रीय टीम जायजा लेने मिनमिनिया जंगल, केजयी डबरी, लरभक्की, भरतपुर व तरेगांव जंगल पहुंचे। किसानों से चर्चाकर खेत पर उतर का हकीकत से रुबरु हुए और कहां यहां सूखा है। इसके लिए वे केन्द्र सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे। राज्य सरकार ने प्रदेश के कुछ क्षेत्रों को सूखा घोषित करने के लिए केन्द्र सरकार मांग की थी, जिसकी समीक्षा करने केन्द्र से चार सदस्यीय टीम जिला पहुंचे।