12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे में नौकरी लगवाऊंगा …कहकर दिखाया सपना, पांच लोगों से 11.48 लाख लेकर हुआ फरार

CG Crime News : चारामा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिक्षा विभाग के बाबु ने रेलवे और स्कूल में चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर पांच लोगों से 11.48 लाख की ठगी कर फरार हो गया था

3 min read
Google source verification
रेलवे में नौकरी लगवाऊंगा ...कहकर दिखाया सपना,  पांच लोगों से 11.48 लाख लेकर हुआ फरार,

रेलवे में नौकरी लगवाऊंगा ...कहकर दिखाया सपना, पांच लोगों से 11.48 लाख लेकर हुआ फरार,

CG Crime News : चारामा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिक्षा विभाग के बाबु ने रेलवे और स्कूल में चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर पांच लोगों से 11.48 लाख की ठगी कर फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

Jagdalpur Crime News : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भुईगांव निवासी प्रीतराम नेताम ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वर्ष 2019 दिसम्बर माह में वह अपने ससुराल ग्राम किलेपार में मेला देखने के लिए गया हुआ था। मेला के दूसरे दिन ग्राम सिदेसर निवासी विमल कुमार जैन जो कि शिक्षा विभाग में कार्यरत है जो उसके रिकेश मंडावी के घर में आया हुआ था, तीनों बैठकर आपस में बात चीत कर रहे थे। इस दौरान आरोपी विमल कुमार जैन ने बताया कि वह रेल्वे में नौकरी लगाता है, इससे पहले वह जिले के कई लोगों को नौकरी लगवा चुका है।

यह भी पढ़े : लापरवाह विभाग के चलते 33 केवी बिजली के चपेट में आई मासूम, आक्रोशित ग्रामीणों ने जताया विरोध

Crime News : रेलवे में एक व्यक्ति के नौकरी के लिए 2.50 लाख की डिमांड राशि है वहीं पर पास के गांव जेपरा में शासकीय स्कूल में चपरासी का पद खाली है जिसमें नौकरी लगाने के लिए 1.75 लाख रूपए की मांग की जा रही है। आरोपी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति आप लोगों के नजरों में होगा जिसे नौकरी की आवश्यकता होगी तो वह उससे संपर्क कर सकता है। (chhattisgarh crime news) यह सुनकर वह उसकी बातों में आ गया और उसकी बेटी धनेश्वरी नेताम को जेपरा के स्कूल में चपरासी की नौकरी लगाने के लिए 1 लाख 25 हजार और बेटा भानुप्रकाश नेताम को रेलवे में नौकरी लगाने के लिए 2.50 लाख देने को तैयार हो गया। 26 दिसम्बर 2019 को दोपहर करीब 12 बजे आरोपी उससे मिलने के लिए गोलकुम्हड़ा पहुंचा जहां पर बांध के पास अपने बच्चों की नौकरी लगाने के लिए आरोपी को 1.50 लाख रूप्ए एडवांश और दोनों के ओरीजनल मार्कसीट के साथ अन्य दस्तावेज दे दिया।

यह भी पढ़े : बस्तर की बेटी का बॉलीवुड में दिखा हुनर,सिंगर हिमेश रेशमिया ने ‘तेरा मेरा नाता' गाने को किया कंपोज

पैसे वापस मांगने पर की गाली गलौज

पैसे देने के बाद भी जब नियुक्ति पत्र नहीं मिला तो 1 सितम्बर 2022 को सभी आरोपी के घर पहुंचे जहां पर कहा कि नौकरी नहीं लगा सकते तो पैसे वापस कर दो। आजकल कर घुमाना बंद करें। इस पर आरोपीे ने कहा कि पैसे नहीं दुंगा जो करना है कर लो यह कहते हुए उसके द्वारा जातिगत गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिया। (chhattisgarh news) आरोपी ने पांच लोगों से कुल 11.48 लाख की ठगी किया तो सभी थाना पहुंचे और अपने साथ हुए ठगी की शिकायत कर दिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ 294,420,506, एससी, एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर किया है।

यह भी पढ़े : यहां सुरक्षित नाला पार करने की कीमत भी 30 रुपए है.. भारी बारिश के बाद बस्तर में बने ऐसे हालात

अन्य युवक भी आए उसके झांसे में

आरोपी ने बातचीत के दौरान सबसे पहले प्रीतराम नेताम को फंसाया और कहा कि गांव में अन्य युवक भी हाेंगे जो बेरोजगार हैं जिनको नौकरी की तलाश है वे उनसे संपर्क कर सकते हैं। (cg news in hindi) आरोपी के झांसे में अन्य युवक भी आ गए जिनमें ग्राम भुईगांव निवासी खुमेश्वर साहू ने 2 लाख, किलेपार निवासी हरीबल ध्रुर्वा 2.30 लाख, किलेपार निवासी रिकेश मंडावी एक लाख पच्चीस हजार, खोरबाहरा राम निर्मलकर निवासी तार्री ने 1.25 लाख कुल 8 लाख 30 हजार नगद और मार्कसीट व अन्य दस्तावेज दे दिए। कुछ महीनों के बाद आरोपी ने फोन कर बताया कि सभी बच्चों का नौकरी लग गया है डिमांड की पुरी राशि की जरूरत है उसके बगैर नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा। (cg news) नौकरी लगने के नाम पर प्रीतराम ने 2.25 लाख और खुमेश्वर साहू ने 93 हजार नगद कुल 11.48 लाख राशि 20 दिसम्बर 2020 को आरोपी को दे दिया।