
28वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा मोबाइल फोन रिपेयरिंग ट्रेनिंग के प्रशिक्षण का समापन
अंतागढ़. 28वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एक माह से चल रहे मोबाइल फोन रिपेयरिंग ट्रेनिंग के प्रशिक्षण का समापन 13 अक्टूबर 2018 को किया गया। 28वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेट आनंद कुमार शर्मा द्वारा विधिवत प्रशिक्षण दिलाया गया।
सशस्त्र सीमा बल द्वारा सुरक्षा के साथ क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार परक बनाने के उदेश्य से समय समय पर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटर, सिलाई, मोबाइल रिपेरिंग, ब्यूटी पार्लर आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वह अपने आप को रोजगार योग्य बना सके। इसके तहत सीओ बी. मासबरस में मोबाइल रिपेरिंग का प्रशिक्षण एक माह से दिया जा रहा था। जिसमें आसपास के आने वाले गावों के 12 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। जिन्होंने ने एक माह के प्रशिक्षण में मोबाइल रिपेरिंग का काम सिखाया गया, जिसमें यह सभी प्रशिक्षार्थी निपुण भी हुए। इस दौरान प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का समापन करते हुए 28वीं वाहिनी के कमांडेंट आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि इस प्रशिक्षण से युवा स्वावलम्बी एवं रोजगार योग्य बनेंगे और युवाओं के लिए अपने पैरों पर खड़ा होने का यह सुनहरा अवसर है। इस समापन पर विकास कुमार सिंह उप कमांउेंट, प्रियदर्शिनी निहारिका सिन्हा, सहायक कमांडेट, अधीनस्थ अधिकारी, जवान और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे ।
Published on:
16 Oct 2018 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
