
हैवानियत: मां ने बेटे से शराब की लत छोड़ने को कहा, उसने डंडे से पीट-पीट कर ले ली जान
कांकेर. शराब ने हजारो लाखों जिंदगियां बर्बाद की है इसके बावजूद इसकी खपत में कभी कोई कमी नहीं आयी। इसकी लत की वजह से रोज ही अनगिनत हादसे होते हैं। बहुत से लोगों ने शराब के लत की वजह से अपनी जान दी और ली भी है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां रोज रोज शराब पीकर घर आने वाले एक शराबी बेटे को सुधरने की सलाह देना उसकी मां को भारी पड़ गया और उसकी मां को इसकी कीमत अपनी जान दे कर चुकानी पड़ी। बेटे ने पीट-पीट कर उसकी जान ले ली।
जानकारी के अनुसार, सिकसोड़ थाना के ग्राम आमाकोट की रहने वाली जुगबतीन बाई (उम्र-55) का बेटा बालसिंग नुरुटी (उम्र-36) को शराब की लत लग गयी थी और वो रोज की तरह बीते 26 दिसंबर को भी शराब पी कर घर पंहुचा।
मां ने उसे शराब की लत छोड़ने और कोई काम-धंधा करने को कहा तो उसका बेटा इस कदर भड़क गया की उसने पहले झगड़ा किया और फिर बाद में डण्डे से उसके सर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया जिसके कारण जुगबतीन बाई की मौके पर ही मौत हो गयी।
Published on:
29 Dec 2019 08:58 pm

बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
