6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह ने दिया नक्सलियों को आखिरी मौका – मान जाओ, नहीं तो मार डालेंगे

Amit Shah threatened Naxalites: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते सरेंडर कर दें, नहीं किया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं। उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि 'मान जाएं वरना मारे जाएंगे।'

less than 1 minute read
Google source verification

Chhattisgarh News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते सरेंडर कर दें, नहीं किया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं। उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि 'मान जाएं वरना मारे जाएंगे।' बता दें कि हाल में छत्तीसगढ़ के अब तक सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन को फोर्स ने अंजाम दिया था जिसमें 29 नक्सलियों को ढेर किया गया। शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार बनने के तीन महीने के भीतर 90 नक्सली मारे जा चुके हैं।

यह भी पढ़े: PM Modi Chhattisgarh Visit: मोदी के लिए दिल्ली की तरह हाईटेक कमरा तैयार, लेकिन भोजन होगा…

नक्सलियों को पहले भी मिली थी चेतवानी

हाल ही में शाह का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा चल रहा हैं। वो जब भी आए है तो नक्सलियों को चेतवानी देने से पीछे नहीं हटे है। इसी का असर है कि कांकेर मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए। इस मुठभेड़ के बाद नक्सलियों में दहशत देखने को मिली है। कई ने सरेंडर किया तो कई मारे गए। नक्सलियों में भारी बौखलाहट के चलते आए दिन मुठभेड़ भी हो रही है लेकिन जवान भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटती और उन्हें लताड़ देती हैं। शाह ने कहा कि तीन महीने के भीतर हमारी सरकार ने 90 नक्सलियों को मार गिराया।

यह भी पढ़े: जहां मोदी की रैली उसके नजदीक नक्सलियों की धमकी - चुनाव में भाग लिया तो…