
Chhattisgarh News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते सरेंडर कर दें, नहीं किया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं। उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि 'मान जाएं वरना मारे जाएंगे।' बता दें कि हाल में छत्तीसगढ़ के अब तक सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन को फोर्स ने अंजाम दिया था जिसमें 29 नक्सलियों को ढेर किया गया। शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार बनने के तीन महीने के भीतर 90 नक्सली मारे जा चुके हैं।
हाल ही में शाह का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा चल रहा हैं। वो जब भी आए है तो नक्सलियों को चेतवानी देने से पीछे नहीं हटे है। इसी का असर है कि कांकेर मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए। इस मुठभेड़ के बाद नक्सलियों में दहशत देखने को मिली है। कई ने सरेंडर किया तो कई मारे गए। नक्सलियों में भारी बौखलाहट के चलते आए दिन मुठभेड़ भी हो रही है लेकिन जवान भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटती और उन्हें लताड़ देती हैं। शाह ने कहा कि तीन महीने के भीतर हमारी सरकार ने 90 नक्सलियों को मार गिराया।
Updated on:
23 Apr 2024 10:11 am
Published on:
23 Apr 2024 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
