21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भानुप्रतापपुर उपचुनाव : 50 बसों से 256 पोलिंग पार्टिंयां ईवीएम मशीन के साथ हुए रवाना, कल होगा मतदान

Bhanupratappur by-election : 256 पोलिंग पार्टियों को बूथों तक पहुंचाने के लिए 50 बसों को लगाया गया है। 10 छोटे वाहनों में 34 अतिरिक्त पोलिंग पार्टिंयों को तैनात किया है। उपचुनाव के लिए मतदान कल 5 दिसंबर को होगा

less than 1 minute read
Google source verification
bhanupra.jpg

भानुप्रतापपुर उपचुनाव

कांकेर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए रविवार को पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा के बीच भानुप्रतापदेव कॉलेज से दोपहर में रवाना कर दिया गया। 256 पोलिंग पार्टियों को बूथों तक पहुंचाने के लिए 50 बसों को लगाया गया है। 10 छोटे वाहनों में 34 अतिरिक्त पोलिंग पार्टिंयों को तैनात किया है। उपचुनाव के लिए मतदान कल 5 दिसंबर को होगा।

यह भी पढ़ें: भानुप्रतापपुर उपचुनाव: 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग, 300 मतदान दल 256 बूथों पर कराएंगे मतदान

उप निर्वचन अधिकारी धनंजय नेताम ने बताया कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 1.95 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। करीब पांच सौ जवानों को उपचुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर लगाया गया है। भानुप्रतापपुर विधानसभा में 17 बूथ अतिसंवेदनशील हैं। 82 बूथ संवेदनशील और 23 राजनीतिक संवेदनशील चिन्हांकित किए गए हैं। 256 बूथों में से पांच केंद्रों को संगवारी मदतान केंद्र के रूप में चयन किया गया है।

यह भी पढ़ें: रुबरु: कुलपति ने किया विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण, छात्रों की मांगे पूरा करने का दिलाया भरोसा

पांच आदर्श मतदान केंद्र बने हैं। एक दिव्यांग मदतान केंद्र के रूप में चयनित है। वैसे चुनावी शोर शनिवार को दोपहर तीन बजे से बंद हो गया। रविवार को डोर टू डोर प्रचार किया जा रहा है। सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा। उप निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दोपहर तीन बजे तक लाइन में खड़े होने वाले मतदाता पांच दिसंबर को मतदान कर सकते हैं। मतगणना 8 दिसंबर को भानुप्रतापदेव कॉलेज में होगी।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! Chhattisgarh के इस रूट पर दौड़ेगी वंदेभारत, जानिए क्‍या मिलेंगी सुविधाएं