12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादीशुदा युवक का चल रहा था अफेयर, जब दूसरे लड़के ने सुनी प्रेम कहानी तो दिनदहाड़े कर दी हत्या, फैली सनसनी

CG Murder Case News : कांकेर. जिले से प्रेम प्रसंग के चलते दिनदहाड़े हत्या की घटना सामने आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
शादीशुदा युवक का चल रहा था अफेयर, जब दूसरे लड़के ने सुनी प्रेम कहानी तो दिनदहाड़े कर दी हत्या, फैली सनसनी

शादीशुदा युवक का चल रहा था अफेयर, जब दूसरे लड़के ने सुनी प्रेम कहानी तो दिनदहाड़े कर दी हत्या, फैली सनसनी

CG Murder Case News : कांकेर. जिले से प्रेम प्रसंग के चलते दिनदहाड़े हत्या की घटना सामने आई है। जहां शादीशुदा युवक का गांव की युवती से प्रेम संबंध का पता चलते ग्रामिण युवक ने बीच चौराहे में प्रेमी युवक की हत्या कर दी। वारदात के चलते गांव में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने फरार ओरोपी की पड़ताल कर गिरफ्त मे ले लिया है।

यह भी पढ़े : Patrika .com/raipur-news/cg-vyapam-lecturer-posts-through-online-counseling-8354089/" target="_blank">CG Vyapam : व्याख्याता भर्ती परीक्षा के नए नियम! बिना आधार लिंक के नहीं होगी काउंसिलिंग, निकाल दिए जाएंगे बाहर

मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर के चारामा थाना क्षेत्र ग्राम भोथा में एक शादीशुदा युवक ओमेश बघेल का संबंध गांव की लड़की से था। (kanker news in hindi) जब गांव के दूसरे लड़के लखेश्वर निषाद को दोनों के प्रेम संबंधों की बात पता चली तो उसने इसे गलत माना और आक्रोशित होकर खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। (crime news) लखेश्वर जब घर से बाहर निकला उसी वक्त गांव के ही अटक चौक में ओमेश को देखा और आवेश में आ गया उसने वहीं धारदार हथियार उठाया और युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े : भिलाई के IIT छात्र ने बनाई डायबिटीज की नई दवाई, इंसुलिन इंजक्शन से मरीजों को मिलेगी राहत, इतने दिनों तक रहेगा असर

आस-पास के लोंगों ने फौरन इसकी सुचना थाने में दी। (kanker crime news) पुलिस ने मौके पर घटना स्थल पहुंचकर शव का पोस्टर्माटम कर परिजनों को सौंप दिया और साइबर सेल की मदद से फरार आरोपी को पकड़ कर हत्या का मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।