scriptबॉयफ्रेंड बोला – तुमसे करना चाहता हूं शादी फिर गर्लफ्रेंड को परोस दिया दोस्तों के सामने, जब हुई प्रेग्नेंट तो… | boyfriend raped girlfriend with his friends in kanker chhattisgarh | Patrika News
कांकेर

बॉयफ्रेंड बोला – तुमसे करना चाहता हूं शादी फिर गर्लफ्रेंड को परोस दिया दोस्तों के सामने, जब हुई प्रेग्नेंट तो…

उसके बाद उसे समाज के सामने अपनाने से भी इंकार कर दिया। जिसके बाद युवती ने…

कांकेरAug 02, 2018 / 02:03 pm

Deepak Sahu

crime in love

बॉयफ्रेंड बोला – तुमसे करना चाहता हूं शादी फिर गर्लफ्रेंड को परोस दिया दोस्तों के सामने, जब हुई प्रेग्नेंट तो…

कांकेर. पहले शादी का झांसा देकर दो साल तक एक युवती से शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर युवती की अस्मत लूट ली। उसके बाद उसे समाज के सामने अपनाने से भी इंकार कर दिया। जिसके बाद युवती ने…

जहां पीडि़ता के बयान एवं साक्ष्य के आधार पर तीनों आरोपियों को भादवि धारा-376 के तहत दोषी पाते हुए रामनारायण नागे को 20-20 वर्ष का कारावास और 21 हजार अर्थदंड, जितेंद्र कुमार सावे को 20 वर्ष का कारावास एवं 11 हजार आर्थिक दंड और प्रमेंद्र गंगा सागर को 20 वर्ष का कारावास एवं 11 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है। इस मामले की पैरवी शासकीय अधिवक्ता दिलीप कुमार नरेटी ने की है।

Hindi News/ Kanker / बॉयफ्रेंड बोला – तुमसे करना चाहता हूं शादी फिर गर्लफ्रेंड को परोस दिया दोस्तों के सामने, जब हुई प्रेग्नेंट तो…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो