21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident News: दर्दनाक हादसा! 2 बाइक चालकों की जबरदस्त भिडंत, एक नाबालिग सहित 2 की मौत

CG Accident News: दो बाइक तेज रफ्तार के चलते आपस में टकरा गए। जिसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है। दो घायल है।

less than 1 minute read
Google source verification
2 बाइक चालकों की जबरदस्त भिडंत (Photo- Patrika)

2 बाइक चालकों की जबरदस्त भिडंत (Photo- Patrika)

CG Accident News: कोडेकुर्से थानान्तर्गत ग्राम गुरदाटोला गांव में दो बाइक सवार युवकों की भिड़ंत हो गई। घटना में सवार दोनों चालकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवक घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक संदीप कोमरा ग्राम सुरूंगदोह निवासी अपने दादा को लेने ग्राम कराकी जा रहा था।

CG Accident News: दोनों बाईक चालकों की मौके पर मौत

वहीं मृतक कृष्ण कुमार कोवाची ग्राम भुरके निवासी अन्य दो साथियों के साथ विवाह कार्यक्रम में शामिल होने गुरवण्डी जा रहे थे। बाईक क्रमांक सीजी 05 एई 9356 और सीजी19 बीजी 7152 दोनों बाइक सवार तेज रफ्तार में नियंत्रण खो बैठे और ग्राम गुरवण्डी के आपस में टकरा गए। घटना में दोनों बाइक चालकों की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार! ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई मौत, चालक के खिलाफ FIR दर्ज

दो युवक गंभीर रूप घायल हो गए हैं। दोनों युवकों के शव को रात्रि दुर्गूकोंदल लाया गया। वहीं सोमवार को शव की पंचनामा और पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। सुरूंगदोह निवासी संदीप कोमरा नाबालिग युवक को परिजनों द्वारा बाईक थमाना मंहगा पड़ गया। दो बाइक आपस में टकराने से नाबालिग युवक की जान चली गई।

दोनों मृत युवकों की पीएम

CG Accident News: थाना प्रभारी कोड़ेकुर्से योगेश सोनी ने बताया कि गुरदाटोला गांव के पास 25 मई की रात्रि करीब 8 बजे दो बाइक तेज रफ्तार के चलते आपस में टकरा गए। जिसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है। दो घायल है। दोनों मृत युवकों की पीएम करवाई गई है। सुरूंगदोह निवासी मृतक संदीप कोमरा नाबालिग था। जो गाड़ी चला रहा था। इस घटना की जांच की जा रही है।