
CG Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत दुर्गूकोंदल विकासखंड में मतदान दलों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गूकोंदल में 30 जनवरी को आयोजित प्रशिक्षण में 88 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को मास्टर ट्रेनर्स ने जरूरी जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान 2 जिला पंचायत सदस्य, 11 जनपद सदस्य, 44 सरपंच और 570 वार्ड पंच के पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया गया।
मतदान दलों को पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 और 4 के कर्तव्यों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद कोसरे के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर संजय वस्त्रकार द्वारा मतदाता शपथ दिलाने से हुई। इसके बाद मनीष गौतम, संजय वस्त्रकार, हेमंत कुमार श्रीवास्तव, टोमन ठाकुर, देव लाल सेन, बाबू लाल कोमरा और अन्य मास्टर ट्रेनर्स ने मतपेटी सीलिंग, मतपत्रों के रंगों (पंच के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद सदस्य के लिए पीला, जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी), मतपत्र लेखा और गणना प्रक्रिया की जानकारी दी।
प्रशिक्षण में मतदान केंद्र पर सावधानियों, सामग्री प्राप्ति और उसकी जांच, चुनाव प्रक्रिया की सुरक्षा और मतगणना के बाद की कार्रवाई पर भी चर्चा की। इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में स्थानीय निर्वाचन अधिकारी केतन भोयर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र बंजारे और खंड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे ने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षण में शंकर दास नागवंशी, किशोर विश्वकर्मा, रामचंद्र दुग्गा और संकुल समन्वयकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
भानुप्रतापपुर में आगामी पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर मतदान दलों के प्रशिक्षण से पहले एसडीएम और रिटर्निंग अफसर गंगाधर वाहिले ने सभी मास्टर ट्रेनरों की बैठक ली। बैठक में गंगाधर वाहिले ने मास्टर ट्रेनरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कहा कि वे मतदान दलों को हर प्रक्रिया को बारीकी से समझाएं। एसडीएम ने मास्टर ट्रेनरों से यह भी कहा कि वे सभी प्रपत्रों को भरने की प्रक्रिया पूरी तरह से समझाएं।
CG Election 2025: जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर टिकेश ठाकुर ने ईवीएम की पूरी प्रक्रिया का अभ्यास कराया और बताया कि इसे मतदान दलों को समझाना जरूरी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मतदान दिवस पर प्रपत्रों को सही तरीके से भरने का अभ्यास भी कराया जाए। मतदान दलों का प्रशिक्षण दो दिनों तक चलेगा। 31 जनवरी को नगर पंचायत के सभी 17 दलों को और ग्राम पंचायत के 61 तक के दलों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 1 फरवरी को ग्राम पंचायत के 62 से 142 तक के दलों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
नगर पंचायत में 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि जनपद पंचायत के 52 ग्राम पंचायतों में 127 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। बैठक में एसडीएम गंगाधर वाहिले के अलावा निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर, मास्टर ट्रेनर टिकेश ठाकुर, नुमेश सोनी, निरंकार श्रीवास्तव, मनोज चौहान, नीलेश वर्मा और अविनाश सिंह मौजूद रहे।
Published on:
31 Jan 2025 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
