28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: मेडिकल संचालक का लाइसेंस जब्त, डॉक्टर बनकर लगाया इंजेक्शन, महिला की मौत

CG News: मेडिकल स्टोर के संचालक जगदीश विश्वास ने महिला को टाइफाइड होने की बात कहते हुए इंजेक्शन लगा दिया। इसके कुछ देर बार ही महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और फिर मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: मेडिकल संचालक का लाइसेंस जब्त, डॉक्टर बनकर लगाया इंजेक्शन, महिला की मौत

CG News: पखांजूर ब्लॉकके कापसी गांव में बस्तर मेडिकल स्टोर है। दवाइयां देने के अलावा यहां के संचालक खुद डॉक्टर बनकर इलाज भी कर रहे हैं। मंगलवार को पीवी-34 गांव की महिला मालती डकुआ (55वर्ष) उनके पास आई थी। बताते हैं कि वह 10-15 साल से उन्हीं से अपना इलाज करवा रही थी।

CG News: बीएमओ को जांच के निर्देश

मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल स्टोर के संचालक जगदीश विश्वास ने महिला को टाइफाइड होने की बात कहते हुए इंजेक्शन लगा दिया। इसके कुछ देर बार ही महिला की तबीयत बिगड़ने लगी थी। इसके बाद मेडिकल स्टोरके संचालक ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे पखांजूर रेफर कर दिया था। आधे रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: CG News: मेडिकल स्टोर का ड्रग लाइसेंस निलंबित, संचालन पर रोक, कलेक्टर ने दिए निर्देश…

सरकारी अस्पताल में मौत की पुष्टिके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पखांजूर पुलिस ने भी मामले की खबर लगते ही मर्ग कायम कर जांच शुरू की। बुधवार को मेडिकल स्टोर के संचालक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। फिलहाल उसका मेडिकल लाइसेंस भी जब्त कर लिया गया है। उधर, सीएमएचओ महेश सांडिया ने भी जानकारी मिलते ही बीएमओ को जांच के निर्देश दिए हैं।

संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज!

CG News: बीएएमओइस बात पड़ताल कर रहे हैं कि मेडिकल स्टोर का संचालक क्या वाकई डॉक्टर की तरह प्रैक्टिस कर रहा था! बीएमओ की रिपोर्ट में मेडिकल स्टोर के संचालक की इल्लीगल प्रैक्टिस की बातसामने आते ही पुलिस मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज सकती है।

लक्ष्मण केंवट, टीआई, पखांजूर: मामले में मर्ग कायमकर जांच शुरू कर दी है। बीएमओ की जांच और महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।