
PM Awas Yojana 2024
CG News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता के दृष्टिकोण से प्रत्येक क्लस्टर में ‘आवास मित्र, समर्पित मानव संसाधन’ के चयन हेतु जिला पंचायत कार्यालय द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। सुमित अग्रवाल ने बताया कि प्राप्त आवेदनों की पात्र-अपात्र की सूची प्रकाशन पश्चात् दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी।
CG News: निर्धारित समय-सीमा में 48 आवेदकों द्वारा दावा-आपत्ति प्रस्तुत की गई है। चयन समिति द्वारा प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण पश्चात मेरिट सह चयन एवं प्रतीक्षा सूची तैयार किया गया है। चयनित आवास मित्र, समर्पित मानव संसाधन को 25 अक्टूबर तक संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय-सीमा में उपस्थित नहीं होने पर चयन स्वयंमेव निरस्त हो जाएगा तथा प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।
प्रतीक्षा सूची 01 वर्ष के लिए वैध रहेगी। अभ्यर्थी के चयन की सूचना जिला पंचायत तथा संबंधित जनपद पंचायत के सूचना पटल एवं जिला कांकेर के वेबसाइट www.kanker.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है। अभ्यर्थी को पृथक से सूचना नहीं भेजी जाएगी।
Updated on:
22 Oct 2024 01:35 pm
Published on:
22 Oct 2024 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
