Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: सरपंच की लापरवाही के कारण शासन के पैसाें की बर्बादी, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण 3 साल से अधूरा…

CG News: पी व्ही 81 के विद्यालय के नाम से टीना शेड निर्माण में भी धांधली का संदेह ग्रामीणों ने जताया। अब देखना है कि शासन इस पर किया कार्यवाही करती है।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: ग्राम पीव्ही 81 में विगत तीन वर्ष से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण सरपंच द्वारा कराया जा रहा है किंतु आज तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। 2 वर्ष पूर्व आंगनबाड़ी केंद्र की नींव में गुणवत्ताहीन सामानों का उपयोग कर बिना मापदण्ड के बनाकर छोड़ दिया गया जो आज तक अधर में पड़ा हुआ है। नींव में लगाए गए कॉलम की रॉड सड़ने लगी है। बांदे पंचायत की लापरवाही के कारण शासकीय पैसों की बर्बादी ही हो रही है।

CG News: पंचायत द्वारा सरकारी पैसों की बर्बादी

भवन निर्माण की नियत तिथि तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। कई बार ग्रामीणों द्वारा सरपंच को कार्य पूर्ण करने अवगत कराया गया किंतु सरपंच द्वारा किसी भी प्रकार की सक्रियता नहीं दिखाई दिया। पंचायत द्वारा सरकारी पैसों की बर्बादी की जा रही है। इस प्रकार बर्बादी करना और समयावधि पर कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण क्या पंचायत के ऊपर कार्यवाही होगी? ग्रामीणों का कहना है की कुछ दिनों में पंचायत चुनाव होने वाला है और सरपंच को बार-बार बोलने पर ना गांव में आते है और ना कार्य पूर्ण करवा रहे है।

यह भी पढ़ें: CG News: रायपुर के साइंस कॉलेज में होगा सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन, लोगों में बना गजब का उत्साह…

धांधली का संदेह ग्रामीणों ने जताया

CG News: बांदे पंचायत के ग्रामीणों का कहना है की ऐसे ही बहुत सारे कार्य में सरपंच सचिवों द्वारा लापरवाही कर शासन के पैसों का बंदरबांट किया जा चुका है। कभी कचरा शेड का टीना खोलकर गौठान में लगा दिया गया, तो कभी पी व्ही 81 के एक ही सड़क में बिना मुरमीकरण किए 3-4 बार मुरमीकरण करने का दावा किया गया। पी व्ही 81 के विद्यालय के नाम से टीना शेड निर्माण में भी धांधली का संदेह ग्रामीणों ने जताया। अब देखना है कि शासन इस पर किया कार्यवाही करती है।