10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: गड़ा धन नहीं निकालोगे तो आपके घर में हो जाएगी मौत… जादू-टोना के नाम पर हो रही ठगी, 5 फरार आरोपी गिरफ्तार

CG News: कांकेर जिले में जादू-टोना के नाम पर हो रही ठगी। गड़ा धन निकालने के लिए तंत्र मंत्र जादू टोना करने के नाम पर 7 आरोपियों गिरफ्तार हो गए है।

less than 1 minute read
Google source verification
cg news

CG News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में प्रार्थी लक्ष्मण मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत मरोड़ा के घर 1 वर्ष पूर्व महाराष्ट्र के कुछ लोग घर में सोना आदि गुप्त धन गड़ा हुआ है जिसे वे लोग तंत्र मंत्र व दिव्य शक्ति के माध्यम से निकाल सकते है यदि गड़ा हुआ पुराना धन नहीं निकालोगे तो आपके घर में आकस्मिक मृत्यु होगी।

कांकेर जिले में गड़ा धन निकालने के लिए तंत्र मंत्र जादू टोना करने के नाम पर 7 आरोपियों

यह भी पढ़ें: Whatsapp में बॉस की डीपी लगा मैनेजर से 4 लाख से ज्यादा ठगे, थाने में लगाई मदद की गुहार

CG News: जादू-टोना के नाम पर हो रही ठगी

CG News: गड़ा धन निकालने के लिए तंत्र मंत्र जादू टोना करने के नाम पर 7 आरोपियों परवीन सेगर, अरविंद सेगर, बंडू शिंदे, युवराज शिंदे, हीरालाल जगताब, रामकृष्ण झाड़ेकर, साहेबराव सेगर सभी निवासी जिला यवतमाल महाराष्ट्र ने प्रार्थी लक्ष्मण मंडावी से 7 लाख रुपए की ठगी की। प्रार्थी लक्ष्मण मंडावी की रिपोर्ट पर आरोपियों की पतासजी की जा रही थी। पूर्व में पुलिस को दो आरोपियों बंडू शिंदे और हीरालाल जगताब को महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी।

थाना प्रभारी बांदे जितेंद्र साहू के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना बांदे से टीम महाराष्ट्र भेजी गई थी। चंद्रपुर महाराष्ट्र से बुधवार को शेष 5 फरार आरोपियान साहेबराव सेगर, परवीन सेगर, अरविंद सेगर, युवराज शिंदे और रामकृष्ण झाड़ेकर की गिरतारी कर न्यायिक रिमांड में पेश किया गया।

आरोपियों से तंत्र मंत्र के साहित्य, ज्योतिष की किताबें, पंचांग, ताबीज, अंगूठी, नग पत्थर, कुकर और हारमोनियम बनाने का सामान, पूजा पाठ की सामग्री आदि वस्तुएं बरामद की गई है। आरोपियों की गिरतारी में उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र कुर्रे, देवनारायण बंजारे, भोलाराम ठाकुर, यशवंत मंडावी, जुरू सलाम की भूमिका रही है ।