8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर सांसद निवास का घेराव, पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के साथ हुई झूमाझटकी

CG News: विधायक द्वारा धान खरीदी के केंद्र खोलने के लिए आश्वासन भी दिया गया था परंतु अब तक खरीदी केंद्र नहीं खुल पाया है जिसके चलते घेराव करना पड़ा।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: अंतागढ़ ब्लॉक अंतर्गत कर्रेगांव क्षेत्र के चार पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर सांसद भोजराज नाग के निवास का घेराव किया। इस दौरान प्रशासन द्वारा सांसद के निवास जाने वाले तीनो मार्ग पर बैरिकेट्स लगा कर भारी मात्रा में जवान तैनात किए गए थे जिससे जाम की स्थिति बन गई।

CG News: किसान बैरिकेट्स के सामने धरने पर बैठे

वहीं बैरिकेट्स लगने से आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। धरना दे रहे किसानों द्वारा प्रशासन के लगाए बैरिकेट्स के सामने जवानों के साथ जमकर झूमाझटकी भी हुई। आंदोलनकारियों ने सांसद से मिलकर बात करने की जिद पर अड़े रहे। सांसद की मौजूदगी नहीं होने पर किसान बैरिकेट्स के सामने धरने पर बैठ गए।

किसानों का कहा की धान खरीदी केंद्र की मांग को लेकर क्षेत्र के किसान पिछले साल से शासन-प्रशासन से निवेदन करते आ रहे है। साथ ही विधायक द्वारा धान खरीदी के केंद्र खोलने के लिए आश्वासन भी दिया गया था परंतु अब तक खरीदी केंद्र नहीं खुल पाया है जिसके चलते घेराव करना पड़ा। जब तक मांगे पूर्ण नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरना में बैठे ग्रामीणों ने एसडीएम राहुल रजक के आश्वासन पर धरना समाप्त किया।

यह भी पढ़ें: Bastar News: तेन्दूपत्ता संग्राहकों के लिए बड़ी खबर, वनमंत्री ने बताया कब और कैसे मिलेगा पैसा

आश्वासन मिलने पर समाप्त हुआ धरना प्रदर्शन

CG News: अपनी मांग को लेकर सांसद निवास घेरने आए ग्रामीणों ने विधायक विक्रम उसेंडी को रायपुर में रहने का हवाला देते हुए रायपुरिया विधायक का नारा लगाया। विधायक का निवास तो रायपुर है तो हम रायपुर जा नहीं सकते इसलिए सांसद निवास का घेराव कर रहे है क्योंकि सांसद अंतागढ़ में ही निवास करते हैं।

सांसद निवास घेरने आये 12 गांव के किसान बैरिकेट्स के पास धरने पर बैठ गए जो ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर करीब 4 बजे तक बैठे रहे। बाद में अंतागढ़ एसडीएम राहुल रजक के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया। वहीं एसडीएम ने बताया कि किसानों से कहा है कि कलेक्टर से कुछ किसान प्रतिनिधियों की मुलाकात करा कर चर्चा करेंगे। कुछ जाने वाले किसानों की सूची दी गई है। इस पर सभी किसान मानकर सभी चले गए।