
CG News: नगर में हो रहे अतिक्रमण की शिकायत कलेक्टर के दफ्तर पहुंच रही है। लेकिन अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रही है जिसके चलते लगातार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण जारी है।
झुनियापारा के महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच मोहल्ले में हो रहे अतिक्रमण पर कार्यवाही की मांग किया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन कार्यवाही अगर नहीं करती है तो वह सड़क पर आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।
ज्ञापन सौंपने पहुंची महिला नेहा नेताम, गंगा नेताम, बिन्दु यादव ने बताया कि झुनियापारा, भावसिंगनगर, कांकेर का गुजरी तालाब जो कि विगत कई वर्षों से मोहल्लेवासियों के निस्तारी का साधन है तथा सामाजिक कार्यक्रम उक्त तालाब में ही संपादित होता हैं।
तालाब के चारों तरफ लोगों के द्वारा लगातार जमीन को अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे तालाब किनारे की जमीन अतिक्रमण का शिकार होते जा रही है। तालाब की भूमि का अतिक्रमण जारी रहा तो वो दिन दूर नहीं जब तालाब का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।
इसके साथ ही आस-पास के समस्त मोहल्लेवासियों को सामाजिक कार्यक्रम व निस्तारी के लिए उपलब्ध तालाब बेजा कब्जेधारियों की भेंट चढ़ जाएगा। प्रशासन तालाब के पास किए अतिक्रमण पर सक्ती के साथ कार्यवाही करें नहीं तो हम मोहल्लेवासी सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर आंदोलन करेंगे, जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
कलेक्ट्रोरेट में अतिक्रमण की सैकड़ाें शिकायतें हैं जिसमें से आधा से ज्यादा कांकेर शहर की है। शहर के अंदर सरकारी जमीनों पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। परंतु प्रशासन मौन है। शहर के आमापारा, बरदेभाटा, अघननगर, पडरीपानी, झुनियापारा में इसी तरह अतिक्रमण हो रहा है। सबसे ज्यादा शिवनगर में अतिक्रमण किया गया है। शिवनगर में पुरे पहाड़ को ही अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है।
महिलाओं ने कहा कि तालाब के पास बाहर से आए लोग पहले झोपड़ी नुमा घर बनाकर रह रहे थे। परंतु अब वह झोपड़ी पक्का मकान में तब्दील हो गई है। अतिक्रमणकारी आसपास के जमीन को धीरे धीरे कब्जा कर झोपड़ी को पक्का मकान बना लिया है ।
अतिक्रमणकारी अब तालाब के मेड़ को खोद खोदकर अतिक्रमण कर रहे हैं, जिससे तालाब धीरे धीरे पटता जा रहा है। एसी स्थिति रही तो जल्द तालाब को पाट कर अतिक्रमणकारी मकान निर्माण कर लेंगे। फिर उन्हें वहां से हटाना मुश्किल हो जाएगा।
प्रशासन के सुस्त रैवया को देखते हुए अतिक्रमणकारियों का हौसला और भी बुलंद होता जा रहा है। वह बेखौफ सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे है। रातों रात मकान तक निर्माण कर दे रहे है। अगर प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की जाए तभी रोक लग सकती है।
CG News: मोहल्ले वासियों ने बताया की अतिक्रमण को लेकर लगातार नगरपालिका और राजस्व विभाग में शिकायत कर चुके हैं। परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। कार्यवाही तो दूर प्रशासन के अधिकारी शिकायत करने के बाद देखने तक नहीं पहुंचते हैं। ऐसे में कार्यशैली पर सवाल खडे़ हो रहे है।
Updated on:
19 Oct 2024 03:29 pm
Published on:
19 Oct 2024 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
