
बजरंग दल-विहिप का थाने में प्रदर्शन (Photo source- Patrika)
Chhattisgarh News: कांकेर के इशान वन में नशे में धुत युवकों द्वारा हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों से अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम आलोर और कोंडागांव जिले के निवासी हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही कांकेर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया और कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देश पर फरसगांव थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सुबह 10:30 बजे तक सभी आरोपियों को पकड़ लिया।
Chhattisgarh News: गिरफ्तारी की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता फरसगांव थाने पहुँचे और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने एसडीओपी अरुण नेताम को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, साथ ही पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना भी की। पुलिस ने आरोपियों को कांकेर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। मामले की जांच जारी है।
Updated on:
12 Aug 2025 12:11 pm
Published on:
12 Aug 2025 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
