24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! शहद के लालच में नीम के पेड़ पर चढ़ा भालू, 12 घंटे छकाने के बाद नीचे उतरा

कांकेर जिले में एक अजीबो-गरीब घटना घटी, यहां एक भालू शहद खाने के लालच में नीम के पेड़ पर चढ़ गया। लेकिन उसे पेड़ से उतरने में करीब 12 घंटे लग गए।

2 min read
Google source verification
azab gajab

OMG! शहद के लालच में नीम के पेड़ पर चढ़ा भालू, 12 घंटे छकाने के बाद नीचे उतरा

कांकेर. ये सबको मालूम है कि शहद भालुओं के पसंदीदा खाने में से एक है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक अजीबो-गरीब घटना घटी, यहां भीरावाही के तरियापारा में एक भालू शहद खाने के लालच में नीम के पेड़ पर चढ़ गया। वन विभाग के कर्मचारी भालू के पेड़ से सुरक्षित उतारने हर प्रयास किए, लेकिन उसे पेड़ से उतरने में करीब 12 घंटे लग गए। वहीं यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई।

इसके बाद भालू को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंच गया। वनकर्मियों ने भालू को पड़े से उतारने तमाम प्रयास किए, लेकिन भालू पेड़ से नहीं उतरा। थक हार कर वनकर्मी भालू की सुरक्षा में लगे रहे। करीब १२ घंटे बाद देर शाम भालू पेड़ से उतर आया और जंगल की ओर भाग गया।

इन दिनों भालू रिहायशी इलाकों में पानी व भोजन की तलाश में भटकते देखने को मिल रहे है। मंगलवार को सुबह ग्राम भीरवाही में सुबह एक भालू शहद खाने की लालच में गांव पहुंचा था, लोगों को देखते हुए वह नीम पेड़ पर चढ़ गया, इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के टीम को दी।

खबर मिलते ही वन विभाग के रेंजर सी एल नाग, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी हीरा सिंह ठाकुर, विरेन्द्र गोटी, तोरन कुंजाम, डुगेश कश्यप, चन्द्रशेखर तेता सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। कर्मियों ने सुबह से देर शाम तक भालू को किसी प्रकार का हानी न हो इसलिए सुरक्षा के लिए तैनात रहे।

सिंगारभाट में फंदे में फंसा लकड़बघ्घा
सिंगारभाट में किसानों द्वारा वन्य प्राणी व फालतू पशुओं से सुरक्षा के लिए खेत में फंदा लगाकर रखे थे, इस फंदे में मंगलवार सुबह एक लकड़बघ्घा फंस गया था, इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। वन अमला के कर्मी पहुंच कर लकड़घ्घा को फंदे से निकला, घायल वन्यप्राणी कुछ देर तक खेत में आराम करने के बाद जंगल की ओर चल गया।