
गांव के लोग बाहर खड़े थे, लेकिन अंदर कोई नहीं था।
CG Crime News: कांकेर। दुधावा चौकी क्षेत्र बिहावापारा गांव में बीती रात करीब 1.30 बजे घर में घुसकर रूम में सो रहे दम्पती पर धारदार हथियार बसुला से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले से पति की मौत हो गई। पत्नी गंभीर रूप से घायल है। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद से 16 साल की नाबालिग बेटी घर से गायब है। पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार ग्राम सेमरा निवासी सुभाष नेताम ने बताया कि रात करीब 1.40 बजे उसकी बहन ज्योति कुंजाम ने फोन कर बताया कि उसके मौसा-मौसी के सिर से खून निकल रहा है। कमरे में खून फैला है। घर से 16 साल की बहन गायब है। वह हिम्मत कर घर से बाहर (crime news) निकली और पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति को घटना की जानकारी दी, उससे मदद मांगी है। घर में पहुंचने के बाद बहन ने वीडियो काल कर घटना स्थल को दिखाया तो दोनों के सिर से खून बह रहा था।
पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति डर के कारण वहां से भाग गया और घटना की जानकारी गांव के लोगों को दिया। जब तक गांव के लोग वहां पर पहुंचते सेमरा से वह भी रात करीब 2.30 बजे बिहावापारा पहुंच गया। गांव के लोग बाहर खड़े थे, लेकिन अंदर कोई नहीं था। गांव वालों को लेकर अंदर गया तो दोनों खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। उस समय दोनों की सांस चल रही थी। तत्काल 108 को फोन किया, करीब आधा घंटा बाद मौके पर 108 पहुंची तो दोनों को सबसे पहले सारवंडी अस्पताल पहुंचाया। वहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान मौसा प्रताप शोरी की मौत हो गई। मौसी ममता शोरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया।
कहीं बेटी ने ही तो नहीं रची ये हत्या की साजिश
ज्योति कुंजाम ने बताया कि वह महामल्ला जिला धमतरी की रहने वाली है। मौसा-मौसी के घर कुछ दिनों के लिए आई थी। 2 जून की रात में वह अपनी बहन पूजा शोरी के साथ सोई थी। रात करीब 1.30 बजे धड़ाम की आवाज आने पर उसकी नींद खुली। बिस्तर में उसकी बहन नहीं थी। वह टॉर्च लेकर बहन को आवाज देते हुए कमरे से निकली और मौसा-मौसी के कमरे में गई, टॉर्च जलाया तो देखा कि मौसा-मौसी पलंग से नीचे गिरे थे। सिर से खून बह रहा था।
बहन पूजा शोरी घर पर नहीं थी। कहां गई उसकी जानकारी नहीं है। यदि उसका अपहरण होता और बिस्तर से कोई जबरदस्ती उठाकर ले जाता तो वह चिल्लाती लेकिन ऐसा नहीं हुआ। परिजनों ने कहा कि ये घटना प्रेम प्रसंग के कारण हत्या की ओर इशारा कर रही है। बेटी ने प्रेमी के संग मिलकर माता पिता की हत्या करा दी।
जेल भेजने का बदला तो नहीं लिया
करीब एक माह पहले 4 मई की रात उसकी बेटी का अपहरण हुआ था, वह रात भर घर में नहीं थी, परिजनों ने उसकी तलाश की तो पड़ोस में रहने वाला युवक अजय मरकाम उम्र 22 वर्ष निवासी बिरगुड़ी हाल बिहावापारा दुधावा के घर में मिली। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323, 342, 354, 363, 457, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वह 19 मई को जेल से बाहर आया था। पुलिस को संदेह कि उसी युवक ने प्रेमिका के साथ मिलकर हत्या की और दोनों फरार हो गए।
बसुला से दोनों पर किया 4-4 वार
सुभाष नेताम ने बताया कि जब वह बिहावापारा पहुंचा तो मौसा-मौसी खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। सिर से बहुत ज्यादा खून बह रहा था, कमरे में एक खून से सना बसुला पड़ा था, जिससे उन दोनों पर वार किया गया था। दोनों के सिर, चेहरे, कान के पास चार चार बार वार किया गया था। अनुमान लगाया जा रहा कि पूरी योजना के साथ हमला किया है। दोनों की एक साथ हत्या करने की योजना थी जिस कारण दोनों पर ताबड़तोड़ हमला किया। पुलिस उन दोनों की जंगल जंगल तलाश कर रही है।
आखिर क्यों हुआ ये कत्ल, आरोपी कौन, बेटी भी घर से गायब
इस अंधे कत्ल की गुत्थी का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस जुट गई है। दुधावा चौकी प्रभारी रविशंकर साहू ने बताया कि जांच में पता चला कि घटना की रात उसकी 16 साल की बेटी घर पर थी, जो घटना के बाद से गायब है। उसकी तलाश की जा रही है। आखिर यह कत्ल क्यों किया गया? प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है। पुरानी रंजिश भी हो सकती है। इस कत्ल में बेटी भी शामिल हो सकती है। अपहरण भी हो सकता है। जब तक नाबालिग नहीं मिलती तब तक अंधे कत्ल का रहस्य चुनौती भरा रहेगा।
Kanker crime news today
Kanker crime news live
Kanker crime news chhattisgarh
Published on:
04 Jun 2023 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
