बसुला से दम्पती पर हमला, पति की मौत पत्नी गंभीर, 16 साल की बेटी हुई घर से गायब
कांकेरPublished: Jun 04, 2023 12:25:10 pm
Kanker News: दुधावा चौकी क्षेत्र बिहावापारा गांव में बीती रात करीब 1.30 बजे घर में घुसकर रूम में सो रहे दम्पती पर धारदार हथियार बसुला से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया।


गांव के लोग बाहर खड़े थे, लेकिन अंदर कोई नहीं था।
CG Crime News: कांकेर। दुधावा चौकी क्षेत्र बिहावापारा गांव में बीती रात करीब 1.30 बजे घर में घुसकर रूम में सो रहे दम्पती पर धारदार हथियार बसुला से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले से पति की मौत हो गई। पत्नी गंभीर रूप से घायल है। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद से 16 साल की नाबालिग बेटी घर से गायब है। पुलिस जांच कर रही है।