
लिफ्ट नहीं देने पर मारपीट (Photo source- Patrika)
Crime News: शहर के अन्नपूर्णापारा इलाके में हुई मारपीट और धमकी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 23 जून का है। सिंगारभाट निवासी विवेक भास्कर के साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई थी। विवेक की उम्र 27 वर्ष है। वह शासकीय विष्णुप्रसाद शर्मा हायर सेकंडरी स्कूल गोविंदपुर में कार्यरत है।
प्रार्थी ने कांकेर थाना में शिकायत दर्ज कराई कि वह शाम करीब 6 बजे अपने कार्यस्थल से अन्नपूर्णापारा होते हुए घर लौट रहा था। शीतला मंदिर के पास उसके दोस्त दिपेश खटवानी ने उसे आवाज दी, तो वह रुक गया। तभी आरोपी शेख शोयब उसके पास लिफ्ट मांगने आया। वह नशे की हालत में था। लिफ्ट नहीं देने पर वह पैसे मांगने लगा जब पैसे भी नहीं मिले, तो उसने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। मारपीट की। विवेक को चोटें आईं। उसने तत्काल इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।
Crime News: पुलिस ने धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी शेख शोयब (31) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका भाई शेख सिकंदर (33) भी घटना के समय उसके साथ था। दोनों ने मिलकर मारपीट की थी। आरोपी शोयब के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ, जिसे वह घटना के वक्त अपने पास रखे था। इस आधार पर पुलिस ने मामले में 25 आर्म्स एक्ट की धारा भी जोड़ी।
दोनों आरोपियों को 28 जून 2025 को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अपराध अजमानतीय पाए जाने पर उन्हें जेल भेज दिया गया। पूरी कार्रवाई कांकेर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में की गई। इस टीम में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र मानिकपुरी, प्रधान आरक्षक भुवन देहारी, आरक्षक शक्ति सिंह, पुरन लाल साहू, सरवन ठाकुर और महिला आरक्षक गणेश्वरी कोड़ोपी की भूमिका रही।
Published on:
30 Jun 2025 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
