
ससुराल आये पति के साथ पत्नी के पुराने आशिक ने जो किया, जान रह जाएंगे हैरान
कांकेर. Crime News :जिले के चारामा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति (Ex boyfriend) ने ससुराल आये दामाद के साथ पहले तो गाली गलौज की और उसके बाद लोहे के रॉड से बुरी तरह से पिटाई कर दी।जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार ग्राम कंडेल के रहने वाले एक किसान ने चारामा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं अपने दामाद मुकेश जैन के साथ बाइक से चारामा से कुछ सामान खरीद कर अपने घर कंडेल जा रहा था। गाँव के पास के पुलिया के पास पहुंचा ही था कि पीछे से महेश सोनकर और संजु साहू आए और पुरानी रंजिश को लेकर अश्लील गाली गलौज करते हुए अपने पास रखे लोहे के राड से मुझे व मेरे दामाद पर जानलेवा हमला कर दिए।
जिससे मेरे सीने व पेट में गंभीर चोट आई है। वहीं पर मेरे दामाद के सिर व आंख कान व चेहरे में गंभीर चोट आयी है। खून भी बह रहा है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। एनएच-३० पर ससुर और दामाद को राड से पिटाई का वीडियो वायरल होने पर चारामा पुलिस भी हरकत में आ गई। रिपोर्ट के आधार पर युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले कि विवेचना पुलिस कर रही है।
बताया जा रहा है की दामाद की पिटाई करने वाले शख्स का किसान की बेटी (Ex girlfriend) को पसंद करता था। लेकिन लड़की के परिवार वाले राजी नहीं हुए और उन्होंने उसकी शादी मुकेश से कर दी। शादी नहीं होने से खार खाये प्रेमी ने ससुराल आये दामाद पर अपनी भड़ास निकाल दी।
Updated on:
17 Aug 2019 08:22 pm
Published on:
17 Aug 2019 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
