4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले चरण में मतदान के दिन हुए मुठभेड़ में घायल किसान की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

CG Election 2023 : पहले चरण में मतदान के दिन हुए मुठभेड़ में घायल किसान की मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
पहले चरण में मतदान के दिन हुए मुठभेड़ में घायल किसान की मौत

पहले चरण में मतदान के दिन हुए मुठभेड़ में घायल किसान की मौत

कांकेर। cg election 2023 : बांदे थाना क्षेत्र अंतर्गत 7 नवम्बर को मतदान के दिन पानावार और उलिया के बीच जंगल टेकरी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड हुई थी। मुठभेड़ में एक किसान के कमर में गोली लगी थी, जो उसे चिरकर निकल गई थी। जिसे उपचार के लिए रायपुर में भर्ती कराया गया था। जहां पर उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई।

7 नवम्बर को जिले के तीनों विधानसभा कांकेर, भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ में मतदान चल रहा था। जिसकी सुरक्षा के लिए अतिसंवेदनशील क्षेत्र में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था। अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पानावार गांव से जब पोलिंग पार्टी सुरक्षाबलों के साथ वापस लौट रही थी, इसी दौरान उनको नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ले पानावर और उलिया के बीच में एक टेकरी में एम्बुंश लगाया था। इससे पहले कि नक्सली अपनीे योजना में कामयाब होते और एम्बुस में फंसाकर जवानों और पोलिंग पार्टी को नुकसान पहुंचाते उससे पहले ही वहां पर एरिया डोमेनेशन पर निकली बीएसएफ एवं डीआरजी की टीम पहुंच गई। सुरक्षाबलों को अपनी तरफ आता देख दोपहर करीब 1 बजे घात लगाए नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दिया। जवानों ने तत्काल मोर्चा संभाला और फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया।

करीब आधा घंटा चले फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का आड़ लेकर भाग निकले। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर सर्चिंग अभियान चलाया गया, जहां से एक नग एके 47 रायफल बरामद किया गया है। जंगल में खून के धब्बे के निशान मिले थे, जिससे पुलिस का अनुमान है कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है।

इस दौरान ग्राम पानावार निवासी किसान दोगेराम पिता रामू राम तिम्मा उम्र 45 वर्ष खेत में काम कर रहा था, जो पुलिस और नक्सलियों के बीच फरायरिंग में फंस गया। फायरिंग की आवाज सुनकर जब वह अपने आप को बचाने के लिए भाग रहा था। उसी दौरान एक गोली उसके पेट को चिरती हुई निकल गई। जब तक फायरिंग चलती रही तब तक किसान घायल अवस्था में तड़पता रहा। बताया जा रहा है कि किसान भाजपा कार्यकर्ता था, गोली लगने की सूचना मिलते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष रतन हालदार मौके पर पहुंचे और उसे अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां पर भी उसकी हालात में सुधार नहीं हुआ तो उसे रायपुर रेफर किया गया था। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।