11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर की छत्त में मिली दिव्यांग की खून से सनी लाश, हत्या की आशंका, फैली सनसनी

CG Kanker News : नरहरपुर के संगम होटल में काम करने वाले एक दिव्यांग युवक का शव शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे होटल से लगे मकान के छत में खून से सना मिला।

less than 1 minute read
Google source verification
घर की छत्त में मिली दिव्यांग की खून से सनी लाश, हत्या की आशंका, फैली सनसनी

घर की छत्त में मिली दिव्यांग की खून से सनी लाश, हत्या की आशंका, फैली सनसनी

CG Kanker News : नरहरपुर के संगम होटल में काम करने वाले एक दिव्यांग युवक का शव शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे होटल से लगे मकान के छत में खून से सना मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि हत्या है या फिर कोई हादसा है।

यह भी पढ़े : जंगल जाकर हाथी का बना रहा था वीडियो, गुस्सैल गजराज ने युवक को पटक कर कुचला, हो गई मौत

CG Kanker News : जानकारी के अनुसार नरहरपुर वार्ड क्रमांक-5 निवासी सूरज कुमार उम्र 25 वर्ष पिता कल्याण सिंह पिछले कुछ समय में नगर के संगम होटल में काम कर रहा था। (kanker news) रात में वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। 8 जुलाई को सुबह परिजन व हॉटल संचालक तलाश करते रहे लेकिन कहीं पता नहीं चला। (kanker news today) दोपहर करीब 2 बजे परदेशी होटल का संचालक अपनी छत पर गया तो देखा कि बगल के छत में एक युवक मुंह के बल पड़ा था।

यह भी पढ़े : साबुन लगाकर कर रहे थे बाइक स्टंट, पुलिस ने धोया, वायरल हुआ ये वीडियो

CG Kanker News : इसकी सूचना उसने संगम होटल के संचालक को दिया। (cg crime news) मौके पर जाकर देखे तो वहां पर खून फैला था। पुलिस को सूचना दिया गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को सीधा कर देखा तो खून उसके नाक से निकला हुआ था। छत के ठीक उपर से 11 केवी का तार गुजरा हुआ था। (cg news) पुलिस ने बताया कि युवक तार के चपेट में आ गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई। (cg news today) फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम पर भेज मर्ग दर्ज कर जांच में जुटी है।