
अंधविश्वास: चार दिनों से बेड़ियों में बंधी मिली युवती, इलाज के नाम पर बैगा कर रहा था अत्याचार
Chhattisgarh news: कांकेर। सरोना में झाड़ फूंक कराने पहुंची एक युवती को मानसिक रोगी बताकर बैगा ने इलाज के नाम पर उसे बेड़ियों में कैद कर दिया। बैगा के इस अत्याचार से युवती तड़प रही थी। उसे चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों ने जब इस अमानवीय घटना को देखा तो उन्होंने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से कर दी।
सूचना मिलते ही मौके पर टीम ने युवती को बेड़ियों से आजाद कर दिया। बैगा को हिदायत दिया कि दोबारा इस प्रकार की अमानवीय हरकत किया तो जेल जाना पड़ेगा। बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया ने बताया कि कलेक्टर को सूचना मिली कि (crime news) नरहरपुर ब्लॉक के उप तहसील सरोना में बैगा ने झाड़ फूंक के नाम पर एक युवती को बेड़ियों में बांध दिया है। सूचना मिलते इसकी जांच के लिए टीम तैयार कर उसे मौके पर भेजा तो युवती बेड़ियों में जकड़ी मिली। दोनों पैरों में बेड़ियां बांधा गया था, उसे चलने फिरने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम ने युवती को बेड़ियों से आजाद करा दिया। इस प्रकार की अमानवीय अत्याचार करने वाले बैगा को कड़ी (cg crime news) हिदायद दिया गया। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि वे भानुप्रतापपपुर क्षेत्र ग्राम भीरागांव के रहने वाले हैं। उसकी 20 वर्षिया बेटी 12 वीं तक बढ़ी है, उसे किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। वह बात करते-करते अचानक आवेश में आ जाती है, उसे अपने आप पर कंट्रोल नहीं रहता है।
कुछ देर के लिए वह ऐसा ही व्यवहार करती है। उपचार मानसिक रोगी विशेषज्ञ डॉक्टर के पास कराया जा रहा था लेकिन वहां से भी ज्यादा फायदा नहीं होने पर उसे सरोना के बैगा कोमल नायक के पास लेकर गए। एक साल पहले उसे इसी प्रकार की परेशानी (kanker crime) हो रही थी, तब भी उसे उसी बैगा के पास लेकर गए जहां उपचार के बाद वह ठीक हो गई। करीब एक साल बाद उसे फिर से दौरा आना शुरू हुआ तो उसे बैगा के पास पिछले रविवार को लेकर आए थे, तब से उसका उपचार चल रहा है।
Published on:
27 May 2023 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
