2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशन कार्डधारियों के लिए अच्छी खबर, सरकार नए साल में करेगी ये बड़ा घोषणा

राशनकार्ड धारक अपनी सुविधा अनुसार जनवरी माह में एक या दो माह का चावल प्राप्त कर सकेगा।

2 min read
Google source verification
CG news

जगदलपुर . राज्य शासन द्वारा प्रदेश के राशनकार्ड धारकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आगामी वर्ष माह जनवरी एवं फ रवरी का चावल एक साथ माह जनवरी में वितरित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से संचालक खाद्य, प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम और सभी जिला कलेक्टरों को परिपत्र भी जारी कर दिया गया है।

जिला खाद्य नियंत्रक अधिकारी खरे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार राशनकार्ड धारक अपनी सुविधा अनुसार जनवरी माह में एक या दो माह का चावल प्राप्त कर सकेगा। हालांकि दो माह का चावल एकमुश्त उठाव करने की कोई बाध्यता नहीं है। चावल को छोड़कर शेष राशन सामग्री नमक, शक्कर, केरोसिन एवं अनुसूचित क्षेत्रों में चना की माहवार पात्रता अनुसार ही वितरण किया जाएगा।

शाासन सेे मिले परिपत्र के मुताबिक राशनकार्ड धारकों को दो माह का खाद्यान्न एकमुश्त वितरण करने की जानकारी राशन दुकानों में सूचना पटल पर प्रदर्शित करने निर्देश हैं। इसके अलावा अन्य संचार माध्यमों से इसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। परिपत्र में कहा गया है कि प्रत्येक राशन दुकानों में चावल उत्सव का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों, निगरानी समिति के सदस्यों और कलेक्टर द्वारा नामांकित प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष राशन का वितरण किया तथा राजस्व, खाद्य और सहकारिता सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के माध्यम से राशन सामग्रियों के भण्डारण एवं वितरण व्यवस्था की निगरानी की जागी।

मिड-डे मील के लिए 48 सौ क्विं. चावल
संभाग के सात जिलों में संचालित स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के लिए 4861 क्विं. चावल प्रदाय किया गया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जारी आवंटन के अनुसार बस्तर जिले को एक हजार 767 क्विं., बीजापुर जिले को 717 क्विं., दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले को 668 क्विं., उब कांकेर जिले को एक हजार 843 क्विं., कोण्डागांव जिले को एक हजार 795 क्विं., नारायणपुर जिले को 365 क्विं. और सुकमा जिले को 706 क्विं. चावल आवंटित किया गया है।