
Crime News : चारामा थाना अंतर्गत चारामा के सोसायटीपारा की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ गाली-गलौज व मारपीट करने को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थिया मनीषा वर्मा पति अनूप वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 सोसायटीपारा चारामा 17 दिसंबर को रात्रि 7 बजे किचन में खाना बना रही थी।
उनके पति किचन में आकर बोले कि आज से तू मेरी मां व ननंद का पूरा काम तुम करोगी तब प्रार्थिया बोली करूंगी पर उनको भी मेरा सहयोग करना पडे़गा तो इस बात पर उनके पति आक्रोशित होकर गुस्से में अश्लील गाली-गलौज करते हुए तुझे जान से मार दूंगा कहकर घर में रखे कच्चा गन्ना से मारने लगे तो अपना बचाव करने लगी तो बाल को पकड़कर वास बेसिन के पास दीवाल में सिर को मारे तब वहां से अपने बचाव करते हुए वहां से भागी और थाने में जाकर रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर उनके आरोपी पति अनूप वर्मा के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Published on:
19 Dec 2023 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
