24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो करोड़ के आईपीएल सट्टा के अवैध कारोबार का हुआ खुलासा, 3 गिरफ्तार

CG Kanker News : कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को दो करोड़ के आईपीएल सट्टा का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनों आरोपियों के मोबाइल में महादेव एप और दो बैंक खाता से दो करोड़ का लेने-देन होना पाया गया है।

2 min read
Google source verification
दो करोड़ के आईपीएल सट्टा के अवैध कारोबार का हुआ खुलासा, 3 गिरफ्तार

दो करोड़ के आईपीएल सट्टा के अवैध कारोबार का हुआ खुलासा, 3 गिरफ्तार

CG Kanker News : कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को दो करोड़ के आईपीएल सट्टा का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनों आरोपियों के मोबाइल में महादेव एप और दो बैंक खाता से दो करोड़ का लेने-देन होना पाया गया है। पुलिस दोनों बैंक खातों को तत्काल सीज करा दिया।

पुलिस की सक्रियता से ऐसे अवैध कारोबार का लगातार खुलासा हो रहा है। पुलिस मानकर चल रही कि बड़ा खाईवाल कहीं न कहीं आसपास का रहने वाला है। जल्द वह भी पुलिस के पकड़ में आ सकता है।पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा द्वारा सट्टा के अवैध कारोबार पर रोकथाम एवं ऑनलाइन सट्टा खेलाने वालों की पतासाजी कर पुलिस टीम को कार्रवाई करने निर्देश जारी किया गया है। अति. पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में सट्टा के अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए सायबर सेल, थाना कांकेर पुलिस टीम और मुखबिरों को लगाकर सूचना एकत्र की जा रही है।

तीनों आरोपी से 3 नग मोबाइल जब्त, आरोपियों ने महादेव एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा में पैसा लगाया, खाईवाल सटोरियों के 2 खातों को किया होल्ड, 2 करोड़ का लेन-देन और खाते में शेष राशि 3.50 लाख फ्रिज कराया, बड़े नाम के खुलासे की संभावना, कांकेर पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने धर पकड़ की कार्रवाई की। गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।

तीनों के मोबाइल में महादेव एप था अपलोड

पुलिस टीम को गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली तो टीम धर पकड़ के अभियान में जुट गई। सूचना के आधार पर सट्टे बाजों के विरूद्ध कार्रवाई करने निकली तो सबसे पहले घड़ी चौक, लेक व्यू हॉटल, पंचमुखी हनुमान मंदिर पास मोबाइल से महादेव एप में ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए राकेश रजक, घनश्याम धनकर और टोमन कुमार यादव को पकड़ा गया। गवाहों के समक्ष तीनों की मोबाइलों को चेक किया गया, जिसमें ऑनलाइन गेमिंग महादेव एप से सट्टा खेलते हुए महादेव बुक के उपलब्ध खातों में सट्टा के लेनदेन करना पाया गया। सट्टा के लेनदेन किए गए खातों की जांच किया गया।

यह भी पढ़े : देश में पहली बार एलजीबीटीक्यू पर बस्तर की बेटी शालिनी ने की पीएचडी

3 लाख 52 हजार 778 रुपए खाता में होल्ड

करोड़ों रुपए के संदिग्ध लेन देन होने से दोनों खातों को तत्काल होल्ड कराया गया। खाता धारक अंशुल प्रसाद निवासी भिलाई और संदीप उपाध्याय निवासी दुर्ग हैं। आईपीएल सीजन के दौरान दोनों खातों में 1 करोड़ 93 लाख रुपए का लेनदेन होना पाया गया। मौजूदा समय में उक्त खाता में 3 लाख 52 हजार 778 रुपए शेष बचे होने से रकम को होल्ड करा दिया। आरोपियों के विरूद्ध छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधान की धारा 6 के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

भेजा गया जेल

अन्य संदिग्धों के संभावित ठिकानों पर दबिश एवं गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया है। आईपीएल सट्टा पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। शहर में अभी पकड़े गए आईपीएल सट्टा में सबसे बड़ा है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी राकेश रजक पिता बुधराम रजक 27 वर्ष निवासी माहुरबंदपारा कांकेर, घनश्याम धनकर पिता नोहरलाल धनकर 26 वर्ष निवासी पुरी चारामा और टोमन कुमार यादव पिता दिलीप कुमार यादव 24 वर्ष निवासी ग्राम पुरी राजापारा थाना चारामा को जेल भेज दिया।