पदोन्नति के बाद एचएम से व्याख्याता बने शिक्षकों ने नक्सलियों के भय से कोयलीबेड़ा, अंतागढ़, दुर्गूकोंदल और भानुप्रतापपुर के हाई स्कूलों में पढ़ाने से हाथ खड़े कर दिया है। शहर के पास हाई स्कूलों में पद खाली नहीं मिलने के कारण पदोन्नति के बाद 21 व्याख्याता अपने मूलशाला में ही सेवाएं देंगे। यानी इस साल भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के हाई स्कूलों को एक भी व्याख्याता नहीं मिलेंगे।