
Kanker News: भालूओं के आतांक से स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है। हाल ही में दो भालू कांकेर के एक व्यापारी के घर की पार्किंग में नजर आए। यह घटना पार्किंग एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
यह मामला कांकेर वन परिक्षेत्र का है। वीडियो में देखा जा सकता है पार्किंग एरिया में दो भालू घूमते हुए दिख रहे हैं और लिफ्ट में भी घुसने की कोशिश करते हैं। इसी बीच एक युवक स्कूटी से पार्किंग की ओर आता है और मोबाइल पर बात करता रहता है। भालू भी वहीं घूमते रहते हैं, वीडियो में देख ऐसा लग रहा है की भालू युवक को देख लुका छुपी खेल रहे हों।
Kanker News: युवक के पास में भालू की मौजूद होने की भनक नहीं लगती है। तभी दूसरा युवक स्कूटी से आता है और वह जैसे ही भालू को देखा है तो वहीं गाड़ी छोड़कर तेजी भाग जाता है और उसे देखकर वहां मौजूद दूसरा युवक भी जान बचाकर भागता है।
हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन आए दिन जिस प्रकार से शहर में भालुओं का आतंक बना रहता है कांकेर शहर के लोगो में डर का माहौल बना रहता है।
Updated on:
17 Oct 2024 01:16 pm
Published on:
17 Oct 2024 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
