Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नशे में धुत एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। टॉवर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा। जिसका वीडियो सामने आया है। बता दें कि युवक टावर पर चढ़ने के बाद स्टंट करने लगा, जिससे हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, चारामा थाना क्षेत्र के लिलेझर गांव में एक युवक नशे की हालत में बीएसएनएल मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक टावर पर चढ़ने के बाद स्टंट करने लगा, जिससे हड़कंप मच गया। टावर पर चढ़कर उसने अलग-अलग तरह की हरकतें की, जिससे नीचे खड़े परिजन डर गए। करीब घंटेभर तक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। कुछ ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गांववालों के अनुसार, युवक नशे में धुत था और मानसिक रूप से अस्वस्थ भी बताया जा रहा है।