Leopard Viral Video: छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर में एक बार फिर तेंदुए की मौजूदगी से सनसनी फैल गई है। इस बार तेंदुआ शिवनगर वार्ड की पहाड़ियों में देखा गया, जहां वह कैमरे की ओर देखकर पोज देता नजर आया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हैरानी की बात यह रही कि तेंदुआ इंसानी मौजूदगी या कैमरे से डरने की बजाय पूरी सहजता के साथ बैठा रहा। आमतौर पर तेंदुए जैसे शिकारी जानवर इंसानों की आहट पाकर भाग जाते हैं, लेकिन इस वीडियो में तेंदुए का बर्ताव अलग ही दिखा।
स्थानीय लोगों में इस घटनाक्रम को लेकर हलचल मची हुई है। वन विभाग को सूचना दे दी गई है, और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि पहाड़ी इलाकों और जंगलों से सटे शहरी विस्तार में हो रहे अतिक्रमण के कारण वन्यजीवों का रिहायशी इलाकों की ओर आना अब आम बात होती जा रही है।