CG News: कांकेर जिले में उत्पात मचाने वाले तेंदुए को वन विभाग ने मंगलवार रात पिंजरे में कैद कर लिया। दरअसल, दुधावा क्षेत्र में यह तेंदुआ पिछले कुछ हफ्तों से आछीडोंगरी के जंगल क्षेत्र से आकर गांवों के आसपास मंडरा रहा था। बच्चों और पालतू मवेशियों पर हमले कर रहा था। वन विभाग के अनुसार, पकड़ा गया तेंदुआ करीब 4 साल का है। पकड़ने के बाद इसे सिंगारभाट रेस्ट हाउस लाया गया है। यहां इसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति मिलने के बाद इसे सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। बता दें कि तेंदुआ के हमले की 6 घटनाएं हो चुकी है। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई थी।