10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शादी में शामिल होने जा रहे हैं तो पढ़ें ये खबर, वरना एक लाख जुर्माना व दो साल की हो सकती है जेल

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के मौके पर सबसे ज्यादा बाल विवाह (Bal Vivah) के मामले सामने आते हैं। इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन ने अभी से तैयारी कर ली है। खासकर ग्रामीण स्तरों में बाल विवाह के मामले ज्यादा सामने आते हैं।

2 min read
Google source verification
CG News

शादी में शामिल होने जा रहे हैं तो पढ़ें ये खबर, वरना एक लाख जुर्माना व दो साल की हो सकती है जेल

कांकेर. छत्तीसगढ़ में आज भी बाल विवाह प्रचलित है। अक्षय तृतीया के मौके पर सबसे ज्यादा बाल विवाह के मामले सामने आते हैं। इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन ने अभी से तैयारी कर ली है। खासकर ग्रामीण स्तरों में बाल विवाह के मामले ज्यादा सामने आते हैं।

इसे देखते हुए पुलिस विभाग, सभी अनुविभागीय अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारियों की समिति का गठन किया है। यहां आपको इसलिए भी अलर्ट रहने की जरूरत है कि अगर आप भी बाल-विवाह की शादी में शामिल होने वालों पर भी कार्रवाई कर सकती है। पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज कर एक लाख जुर्माना और दो साल कैद की सजा सुना सकती है।

तत्काल की जाएगी कार्रवाई
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि एकीकृत बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास द्वारा बाल विवाह की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति भी गठित की गई है। जिनके द्वारा बाल विवाह संपन्न होने की जानकारी मिलने पर तत्काल रोकथाम की कार्रवाई की जाएगी। ग्राम वासियों से अपील की गई है कि न तो बाल विवाह कराएंगे और न ही बाल विवाह होने देंगे।

बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन है..
शर्मा ने कहा कि बाल विवाह सामाजिक कुप्रथा है जिसे जड़ से खत्म करने की आवश्यकता है। बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन है। बाल विवाह के कारण बच्चे पूर्ण और परिपक्व व्यक्ति के रूप में विकसित होने के अधिकार, अच्छा स्वास्थ्य, पोषण व शिक्षा पाने के मूलभूत अधिकारों से वंचित हो जाते हैं। कम उम्र में विवाह से बालिका का शारीरिक विकास रूक जाता है और गंभीर संक्रामक यौन बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है और उनके स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है।

बढ़ जाती है कई समस्या
विवाह के कारण कम उम्र की मां बनने की संभावना बढ़ जाती है जिससे उसके बच्चे और उसके जान का खतरा बढ़ जाता है। कम उम्र की मां के नवजात शिशुओं का वजन कम रह जाता है, साथ ही उनके सामने कुपोषण व खून की कमी की भी आशंका बनी रहती है। बाल विवाह की वजह से बच्चे अनपढ़ और अकुशल रह जाते है, जिससे उनके सामने अच्छा रोजगार पाने और आर्थिक रूप से कमजोर होने की संभावना बनी रहती है।

2006 के अंतर्गत किया जाता है कानूनी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत बाल विवाह करने वाले वर एवं वधु के माता-पिता, सगे संबंधी, बराती यहां तक कि विवाह संपन्न कराने वाले पुरोहित पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। विवाह में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों को एक-एक लाख रूपए जुर्माना सहित दो वर्ष का कारावास हो सकता है।

उन्होने आगे कहा कि बाल विवाह होने की सूचना ग्राम पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण समिति, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, पुलिस थाना, महिला एवं बाल विकास के क्षेत्रीय अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच, कोटवार एवं चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 महिला हेल्प लाईन नंबर 181 पर भी दी जा सकती है।