21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नालियों में जाम बारिश के पानी से फैल रहा संक्रमण, अधर में लटकी लोगों की जान

बरसात के पहले किसी तरह से व्यवस्था दुरुस्त नहीं किए जाने के कारण नगर में जगह-जगह नालियां जाम दिखाई दे रही हैं

2 min read
Google source verification
jam nali

नालियों में जाम बारिश के पानी से फैल रहा संक्रमण, अधर में लटकी लोगों की जान

चारामा. नगर पंचायत चारामा के विभिन्न वार्डों की नियमित सफाई न होने व बरसात के पहले किसी तरह से व्यवस्था दुरुस्त नहीं किए जाने के कारण नगर में जगह-जगह नालियां जाम दिखाई दे रही हैं। इससे नालियां बज-बजा रही हैं, साथ-साथ कई वार्डों में नालियों का पानी सडक़ पर भरने से वार्डवासियों को आने जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसी तारतम्य में नगर पंचायत चारामा के वार्ड क्रमांक 4 की हालत भी कुछ इस तरह से ही है, जहां पर नालियों के जाम होने के चलते बरसात व नालियों का पानी वार्ड के सडक़ पर ही भर गया है। वार्डवासियों के अनुसार नगर पंचायत प्रशासन व वार्ड के पार्षद का जरा भी इस ओर ध्यान नहीं है, उनके इस सुस्त रवैये के कारण वार्डवासियों को परेशानियां उठानी पड़ रही है।

विदित हो कि पिछले 13 जुलाई को जर्जर गौरवपथ को लेकर नगर के व्यापारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर व रैली निकालकर नई सडक़ की मांग को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था। साथ ही नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर सीएमओ से नगर के विभिन्न वार्डों की साफ -सफाई को लेकर बातचीत भी की गई थी, जिस पर सीएमओ ने जल्द ही साफ -सफाई कराने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद भी नगर पंचायत द्वारा अब तक इन नालियों की साफ -सफाई नहीं की गई है, जिसका खामियाजा नगरवासियों को झेलना पड़ रहा है।

बता दें कि नगर के जबरन पारा में भी पिछले दिनों एक गरीब परिवार का घर नालियों के जाम होने व वहां से पानी घर के दिवाल में रिसने से उनका घर भी पूरी तरह से धराशायी हो गया था। नगर में नालियों के जाम होने व नगरवासियों को इससे परेशानी होने के बावजूद अब तक नगर पंचायत प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण दिन ब दिन परेशानियां बढऩे लगी है। अब बरसात के दिनों में नालियों के जाम होने से नालियों का गंदा पानी सडक़ों पर भरते हुए देखा जा सकता है। इससे आने जाने में परेशानियां तो हो रही है, साथ-साथ कई तरह के संक्रमण का खतरा भी नगरवासियों के लिए बढऩे लगा है। नगर में नालियों की नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।