28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्सलियों ने चुनाव क्षेत्र के गांवों में जमकर मचाया उत्पात, दो मोबाइल टॉवर में लगाई आग

Maoists set fire to two mobile towers: दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र के कोदापाखा-मन्हाकाल में बीती रात नक्सलियों ने मोबाइल टॉवर को निशाना बनाया और आग लगा दी। कोदापाखा में टॉवर के नीचे आग लगाई। वह पूरा नहीं जला। लेकिन मन्हाकाल का टॉवर जलकर राख हो गया।

2 min read
Google source verification
.

नक्सलियों ने चुनाव क्षेत्र के गांवों में जमकर मचाया उत्पात, दो मोबाइल टॉवर में लगाई आग

Maoists set fire to two mobile towers: दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र के कोदापाखा-मन्हाकाल में बीती रात नक्सलियों ने मोबाइल टॉवर को निशाना बनाया और आग लगा दी। कोदापाखा में टॉवर के नीचे आग लगाई। वह पूरा नहीं जला। लेकिन मन्हाकाल का टॉवर जलकर राख हो गया।

पीएलजीए सप्ताह के बीच हो रहा मतदान
भानुप्रतापपुर उपचुनाव 5 दिसम्बर को होने जा रहा है। 8 दिसम्बर को मतगणना की तारीख तय की गई है। इसी बीच नक्सलियों ने 2 से 8 दिसम्बर तक गांव गांव में पीएलजीए सप्ताह को उत्साह के साथ मनाने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान पीएलजीए सप्ताह के पहले दिन ही नक्सलियों ने चुनाव क्षेत्र के गांवों में जमकर तांडव मचाया और मोबाइल टॉवर में आग लगा दी।

आगजनी की घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। विधानसभा क्षेत्र में 17 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ हैं। मतदान कराना प्रशासन के लिए चुनौती है। आगजनी की घटना के बाद नक्सली बैनर लगाकर भाग गए। नक्सलियों ने 2 से 8 दिसम्बर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है।

गुरुवार को जिला मुख्यालय से महज 8 किमी दूर मर्दापोटी में भी बैनर बांधकर पीएलजीए सप्ताह को उत्साह के साथ मनाने का ऐलान किया। पीएलजीए सप्ताह के पहले दिन ही नक्सलियों ने आगजनी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हुए दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र के ग्राम कोदापाखा और मन्हाकाल में लगे मोबाइल टॉवर में आग लगा दी।

टावर के नीचे पैरा डालकर लगाईं आग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रात नक्सलियों ने पहले कोदापाखा में लगे टॉवर को फूंकने के लिए टावर के नीचे पैरा डालकर आग लगा दिया। वहां से करीब 6 किमी दूर ग्राम मन्हाकाल में लगे मोबाइल टॉवर को आग लगा दिया। पुलिस ने बताया कि मन्हाकाल का टॉवर पुरी तरह से जल गया वहीं पर कोदापाखा का टॉवर आधा अधूरा जला हुआ था। दोनों गांव से पुलिस ने घटना स्थल से बैनर बरामद कर लिया है।

लाल सलाम का नारा
बताया जा रहा कि कोदापाखा गांव में बीएसएफ और आईटीबीपी के जवान सुरक्षा के लिए तैनात हैं, जिसके बाद भी नक्सली बीती रात गांव में घुस गए और लाल सलाम का नारा लगाते हुए आगजनी की घटना को अंजाम देकर भाग गए।